हल्द्वानी: शासन के निर्देश के बाद कुमाऊं मंडल की सभी नदियों में खनन का काम शुरू हो गया है. खनन का काम शुरू करने से पहले मजदूरों और वाहन चालकों के लिये मेडिकल परीक्षण अनिवार्य किया गया है. जिसको देखते हुए खनन से जुड़े वाहन चालक और मजदूर अपना मेडिकल कराने अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन 3.0 में कुमाऊं की गौला नदी, नंधौर नदी, दाबका नदी सहित अन्य नदियों में खनन का काम शुरू हो गया है. नदी में खनन का काम करने से पहले सभी वाहन चालक और मजदूर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ होने के कारण अस्पताल के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
पढ़ें: लॉकडाउन से लीसा उद्योग चौपट, कारोबारियों पर रोजी-रोटी का संकट
शासन के फैसले के बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के अस्पतालों में खनन से जुड़े वाहन चालक और मजदूर भारी संख्या में अपना मेडिकल कराने पहुंच रहे हैं. मोटा हल्दु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.
गौरतलब है कि गौला नदी में खनन से जुड़े करीब साढे़ सात हजार वाहन और करीब 25000 मजदूर खनन काम में लगे हुए हैं. ऐसे में तपती धूप में चालक, परिचालक और मजदूर लाइनों में लगकर अपना मेडिकल परीक्षण करा रहे हैं.