हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गईं. जिससे कॉलेज और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. रश्मि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज परिसर में जिला सम्मेलन कराए जाने का विरोध कर रही थीं. अब उनकी मांगों के अनुरूप शनिवार को एबीवीपी के सम्मेलन के दौरान कॉलेज बंद रखा जाएगा.
कॉलेज में एबीवीपी के अधिवेशन का विरोध कर रही थीं रश्मि: एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का कहना था कि किसी भी सूरत में कॉलेज में एबीवीपी का अधिवेशन नहीं होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय, जिला और पुलिस प्रशासन भी एबीवीपी के दबाव में काम कर रहा है. साथ ही कॉलेज में राजनीति का माहौल बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एबीवीपी का अधिवेशन कल होना है.
कॉलेज की छत पर चढ़ीं रश्मि लमगड़िया: रश्मि लमगड़िया कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन की छत पर चढ़ गईं. उसके साथ अन्य पदाधिकारी भी छत पर चढ़ गए. जिन्हें मनाने के लिए पुलिस और कॉलेज प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ा. छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के छत पर चढ़ने के बाद छात्रों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला. अपनी मांग पूरी होने के बाद सभी छत से नीचे उतरे. छात्रों का भी कहना था कि कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है. जिसका वो विरोध कर रहे हैं.
एबीवीपी से बगावत कर चुनाव लड़ी थीं रश्मि लमगड़िया: गौर हो कि छात्र संघ चुनाव 2022 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता रही रश्मि लमगड़िया को एबीवीपी से टिकट नहीं मिला था. जिससे नाराज होकर रश्मि ने टिकट बेचने का आरोप लगाया था और जमकर हंगामा भी किया था. साथ ही एबीवीपी से इस्तीफा दिया था.
निर्दलीय रश्मि ने एबीवीपी प्रत्याशी को हराया था: वहीं, रश्मि लमगड़िया ने निर्दलीय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था. इतना ही नहीं रश्मि ने भारी मतों से जीत हासिल भी की और छात्रसंघ अध्यक्ष बनीं. रश्मि लमगड़िया ने निर्दलीय लड़ते हुए एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को भारी मतों से हराया था.
ये भी पढ़ेंः लापता युवक का खाई में मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका