हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे 19 युवक खिड़की तोड़कर फरार हो गए. यही नहीं जाने से पहले युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर उत्पात भी मचाया. जहां गैस सिलेंडर से खिड़की तोड़ दी. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. केंद्र संचालक के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए फरार सभी लोगों की तलाश तेज कर दी है.
तीन युवक आपराधिक प्रवृत्ति के: बताया जा रहा है कि कमालुआगंजा क्षेत्र में साईं फाउंडेशन नाम नशा मुक्ति केंद्र चलाया जाता है. जहां बहुत से नशे के आदि युवकों का इलाज चल रहा था. बीते देर रात युवकों ने केंद्र में जमकर उत्पात मचाते हुए खिड़की तोड़ फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में 39 लोग भर्ती हैं, जहां 19 लोग फरार हो गए हैं. फरार लोगों में तीन आपराधी प्रवृत्ति के युवक भी शामिल हैं. 19 लोगों के फरार होने के बाद पुलिस और संचालक में अफरा-तफरी का माहौल है.
पढ़ें-हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता, मायके पक्ष ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
फरार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर फरार लोगों की तलाश की जा रही है. मुखानी थाना रमेश बोहरा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. फरार लोगों की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई है. नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे सभी लोग नैनीताल जिले के साथ-साथ बाहरी जिलों के भी शामिल हैं. वहीं पूरे मामले में केंद्र संचालक के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है.