नैनीतालः छात्र-छात्राओं को बारहवीं के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने और भविष्य निखारने को लेकर सात दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, अमेरिका समेत कई देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलरों ने छात्र-छात्राओं को भविष्य बनाने के टिप्स दिए. साथ ही छात्रों का मार्गदर्शन भी किया.
दरअसल, 12वीं पास करने के बाद बड़ी संख्या में छात्र असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि उन्हें आगे कौन का कोर्स करना चाहिए? किन क्षेत्रों में उन्हें करियर बनाना चाहिए और कौन सा विश्वविद्यालय उनके लिए सही रहेगा? इसे देखते हुए नैनीताल में करियर काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम रखा गया. इसमें देश के 25 से ज्यादा विवि के अलावा स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, अमेरिका समेत आठ देशों के विश्वविद्यालय से पहुंचे लोगों ने छात्रों को करियर संबंधी अहम जानकारियां दी.
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, भीमताल समेत आसपास के छात्र और छात्राओं ने विश्वविद्यालय व तकनीकी शिक्षा में प्रवेश लेने के बारे में जानकारी हासिल ली. कार्यक्रम आयोजक ईशा साह ने बताया कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के स्कूली छात्र अब तक मार्गदर्शन न मिलने के चलते बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे. जिसे देखते हुए उनकी ओर से करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है.
ईशा साह ने बताया ने कार्यक्रम में देश ही नहीं बल्कि, विदेश से ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, अमेरिका समेत कई देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलरों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालयों की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारियां दी. जिससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बन रहे विद्या समीक्षा केंद्र, दो हजार स्टूडेंट को सरकार देगी करियर काउंसलिंग