हल्द्वानीः जिला उद्योग केंद्र राज्य में बड़े पैमाने पर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने जा रहा है. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र ने इस वित्तीय वर्ष के लिए बजट तैयार कर लिया है. इस बार 13 हजार 18 लघु उद्योग यूनिट के माध्यम से दस हजार से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार मुहैया कराया जाएगा. इन उद्योगों को चलाने के लिए सरकार 39 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च करेगी. इसके लिए अगले महीने इंटरव्यू और प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार देने के लिए आवेदन मांगे हैं.
जिला उद्योग केंद्र, प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2019-20 में लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद में जुट गई है. जिला उद्योग केंद्र स्वरोजगार देने के लिए 13 सौ 18 लघु उद्योग यूनिट के माध्यम से 10 हजार 542 लोगों को रोजगार देगी. जिला उद्योग के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि नैनीताल जिले में 98 यूनिट लगाकर 786 लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता दी गई है. इस साल स्वरोजगार अपनाकर कार्य करने वाले युवाओं को 2 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लापरवाही! केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के शवों से फैल रही दुर्गंध
उन्होंने बताया कि स्वरोजगार अपनाने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. राज्य सरकार ने खादी बोर्ड और खादी आयोग को भी व्यापक पैमाने में स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने का टारगेट दिया है. इसके तहत अगले महीने इंटरव्यू और प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी. जिससे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकेगा.