रामनगरः वैश्विक महामारी कोरोना का असर प्रसिद्ध गर्जिया माता के मंदिर पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के चलते मंदिर में सन्नाटा पसरा है. मंदिर में केवल पुजारी ही मौजूद हैं. बाकी दिनों में यह मंदिर श्रद्धालुओं से गुलजार रहता था. ऐसे में मंदिर और पुजारियों को भक्तों का इंतजार है. वहीं, मंदिर से जुड़े 200 परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
नैनीताल जिले के रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया माता मंदिर लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद है. पूरे साल भक्तों से गुलजार रहने वाला मंदिर सुनसान पड़ा हुआ है. मंदिर के पास ही प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों की रोजी-रोटी भी छिन गई है. मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे का कहना है मंदिर के कपाट 22 मार्च से भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं, लेकिन माता की पूजा अर्चना सुबह-शाम लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दिलदार दादी: 80 साल की दर्शनी देवी चलीं 10 किमी पैदल, PM केयर्स फंड में दिए दो लाख रुपये
पुजारी जितेंद्र ने बताया कि इस मंदिर से 200 परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी है, जिनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है. उधर, गर्जिया माता मंदिर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले प्रकाश पांडे का कहना है कि नैनीताल जिले में लोगों के लिए सुबह 7 से शाम 4 बजे तक छूट दी गई है. उसी तरह मंदिर के आस-पास के लोगों के लिए नियम से कपाट खोले जाएं, जिससे उनकी रोजी-रोटी चल सके.