हल्द्वानी: गुरुवार सुबह अचानक आए तेज तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तूफान के चलते जहां कई जगह पर विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, तो वहीं लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक विशालकाय पेड़ गौशाला के ऊपर गिर गया है. पेड़ की चपेट में आने से एक गाय सहित तीन बकरियों की मौत हुई है.
बिंदुखत्ता में गौशाला के ऊपर गिरा पेड़: बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह सुबह तेज आंधी के चलते बिंदुखत्ता के रावत नगर प्रथम में एक किसान की गौशाला के ऊपर पेड़ गिर गया. इस हादसे से 4 जानवर मौत के मुंह में समा गए हैं. गौशाला गरीब किसान हरीश राम पुत्र मोहन राम की थी. घटना में एक दुधारू गाय, तीन बकरियां दबकर मर गई हैं. कई अन्य जानवरों को बचा लिया गया है.
गौशाला के ऊपर पेड़ गिरने से चार जानवरों की मौत: जानवरों के मौत के बाद गरीब किसान ने मुआवजे की मांग की है. किसान हरिराम का कहना है कि पशुपालन ही उसका मुख्य जरिया है. तूफान के चलते घर के पास विशालकाय पेड़ कच्ची गौशाला पर जा गिरा. घटना के बाद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है. पेड़ गिरने से गौशाला को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ रात में सड़क पर उतरे लोग, मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन
गुरुवार सुबह आया आंधी-तूफान: गौरतलब है कि गुरुवार सुबह आए आंधी तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. तेज हवाओं और बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं. जगह-जगह पर विद्युत व्यवस्था बाधित हो चुकी है.