रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4276 हो गया है. इसी बीच बड़ी खबर नैनीताल जिले से सामने आई है. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामनगर के कई भाजपा कार्यकर्ताओं की रैपिड टेस्टिंग की जा रही है, जिसकी बाद सभी को आइसोलेट किया जाएगा.
प्रशासन ने ये फैसला भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया है. बता दें, 2 दिन पहले रामनगर आए भाजपा के जिला अध्यक्ष की मीटिंग में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, राकेश नैनवाल, सत्य प्रकाश शर्मा, पूरन नैनवाल, हरीश बेलवाल आदि कार्यकर्ता शामिल हुए थे, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगों कि रैपिड टेस्टिंग कराई जा रही है.
पढ़ें- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
वहीं, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने रामनगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब सभी को कोरोना के प्रति सतर्कता बरतनी होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और लोगों के संपर्क में आने से बचे.