हल्द्वानी: दोस्त के पास नौकरी की तलाश में आया युवक उसकी पत्नी को लेकर ही फुर्र हो गया. पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास में किराए में रहने वाला एक ऑटो चालक का किच्छा उधम सिंह नगर का रहने वाला दोस्त नौकरी ढूंढने उसके पास आया. 3 दिनों तक उसके घर में रहने के बाद दोस्त उसकी पत्नी को लेकर फुर्र हो गया. यहीं नहीं फरार पत्नी अपने साथ घर में रखे 6 तोले सोने के जेवरात और नगदी भी ले गई. अपने एक बेटे को घर पर ही छोड़ गईं.
पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि वो मूलरूप से किच्छा उधम सिंह नगर का रहने वाला हैं. हल्द्वानी आवास विकास में किराए में रहकर ऑटो चलाता है. 15 फरवरी को किच्छा उधम सिंह नगर निवासी उसका दोस्त उसके घर नौकरी की तलाश के लिए आया, 3 दिन तक घर में रहने के बाद 17 फरवरी को वह पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया.
पढ़ें: गैरसैंण बजट सत्र में गूंजेगा भ्रष्टाचार का मामला, 'अपने' ही उठाएंगे सवाल
वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने बताया कि पति के तहरीर पर मामला दर्ज कर पत्नी और युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ले रही है, जल्द पुलिस दोनों को गिरफ्तारी कर लेगी.