नैनीताल: हल्द्वानी के हॉट स्पॉट इलाके वनभूलपुरा से एक युवक भाग कर नैनीताल पहुंच गया. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. बता दें कि वनभूलपुरा में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सरकार ने इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी संदिग्ध को अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए ले गए थे. अस्पताल में युवक ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर नैनीताल अपने घर पहुंच गया.
देर रात जब युवक ने नैनीताल स्थित अपने घर का दरवाजा खटखटाया तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बीडी पांडेय अस्पताल में जांच कराया
ये भी पढ़ें: क्या हवा के जरिए फैलता है कोरोना वायरस?, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
डॉक्टरों की टीम ने युवक का ब्लड सैंपल लेकर उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिला प्रशासन ने संदिग्ध युवक के परिजनों को अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही युवक को अस्पताल लाने वाले दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को भी क्वारंटाइन किया गया है.
हल्द्वानी से वनभूलपुरा से भाग कर नैनीताल आने की घटना ने हल्द्वानी पुलिस की पोल खोल दी है. वनभूलपुरा इलाके को प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है. सील इलाके पुलिस काफी मुस्तैदी से पेट्रोलिंग करती है. ऐसे में किसी का आना-जाना लगभग असंभव है. लेकिन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर, कई थाना-चौकियों को पार कर नैनीताल पहुंचे संदिग्ध युवक ने जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.