नैनीताल: मल्लीताल बाजार में रॉयल होटल कंपाउंड स्थित तीन मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत हो गई. युवक साजिद अली राशन की दुकान चलाता था. इलाज के लिए युवक को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
युवक नैनीताल स्थित दुकान को बंद करके शाम को खाना खाने घर गया था, इसी दौरान चक्कर आने से युवक तीसरे मंजिल से गिर गया. घायल युवक को स्थानीय लोग बीडी पाण्डे अस्पताल लाए. जहां, इलाज के दौरान युवक साजिद की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: एक माह से सड़क बंद होने से लोगों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की चेतावनी
युवक साजिद नैनीताल के बड़ा बाजार में अपने पिता अब्दुल वाहिद और भाई माजिद के साथ राशन की दुकान चलाता था. मृतक के एक बेटा और बेटी है.
चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच कर रही है.