ETV Bharat / state

प्याज की मारामारी: नहीं मिला सस्ता तो गुस्से में दांत से काट डाली दूसरे की अंगुली, किया लहूलुहान

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:07 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 5:18 PM IST

सस्ता प्याज न मिल पाने से नाराज एक शख्स ने स्टॉल लगाने वाले एक आदमी की अंगुली अपने मुंह में दबाकर काट दी. भीड़ ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

onion
सस्ते प्याज के चक्कर में एक शख्स ने काटी दूसरे की अंगुली

हल्द्वानी: देशभर में प्याज आम आदमी को रुलाने पर आतुर है. प्याज के लिए जनता में मारामारी मची है. प्याज के लिए लोग कितना परेशान हैं, इसका एक ताजा उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला. यहां कांग्रेस सेवादल के प्याज स्टॉल लगाने के दौरान एक व्यक्ति को प्याज नहीं मिला. इससे उस शख्स ने गुस्से में कांग्रेस सेवादल के एक कार्यकर्ता की अंगुली अपने दांत से काट दी.

कांग्रेस सेवा दल ने लगाया था स्टॉल, मची भगदड़.


प्याज की लगातार बढ़ती कीमत लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. लेकिन, हल्द्वानी में एक बड़ा मामला सामने आ गया. दरअसल, हुआ यूं कि कांग्रेस सेवा दल ने हल्द्वानी के तिकोनिया में कम कीमतों पर प्याज का स्टॉल लगाया था. लेकिन, जब एक शख्स प्याज खरीदने स्टॉल पर गया तो उसे प्याज नहीं मिला.

पढ़ेंः प्याज की कीमत ने लगाया शतक, अब दर्शन भी हुए दुर्लभ

अब युवक ने सेवादल के एक कार्यकर्ता की उंगली दांत से काटकर अलग कर दी, जिसके बाद सेवा दल के लोगों ने आरोपी युवक को जमकर धुनाई कर डाली. कांग्रेस सेवा दल के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक बीजेपी का एजेंट है. इस दौरान सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से युवक को लोगों से बचाकर थाने ले गई. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

हल्द्वानी: देशभर में प्याज आम आदमी को रुलाने पर आतुर है. प्याज के लिए जनता में मारामारी मची है. प्याज के लिए लोग कितना परेशान हैं, इसका एक ताजा उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला. यहां कांग्रेस सेवादल के प्याज स्टॉल लगाने के दौरान एक व्यक्ति को प्याज नहीं मिला. इससे उस शख्स ने गुस्से में कांग्रेस सेवादल के एक कार्यकर्ता की अंगुली अपने दांत से काट दी.

कांग्रेस सेवा दल ने लगाया था स्टॉल, मची भगदड़.


प्याज की लगातार बढ़ती कीमत लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. लेकिन, हल्द्वानी में एक बड़ा मामला सामने आ गया. दरअसल, हुआ यूं कि कांग्रेस सेवा दल ने हल्द्वानी के तिकोनिया में कम कीमतों पर प्याज का स्टॉल लगाया था. लेकिन, जब एक शख्स प्याज खरीदने स्टॉल पर गया तो उसे प्याज नहीं मिला.

पढ़ेंः प्याज की कीमत ने लगाया शतक, अब दर्शन भी हुए दुर्लभ

अब युवक ने सेवादल के एक कार्यकर्ता की उंगली दांत से काटकर अलग कर दी, जिसके बाद सेवा दल के लोगों ने आरोपी युवक को जमकर धुनाई कर डाली. कांग्रेस सेवा दल के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक बीजेपी का एजेंट है. इस दौरान सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से युवक को लोगों से बचाकर थाने ले गई. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Intro:sammry- कांग्रेस सेवा दल के प्याज स्टॉल पर प्याज के लिए चले लात घुसे प्याज नहीं मिलने पर युवक ने उंगली काटी।

( खबर व्हाट्सएप से उठाएं) आज छुट्टी पर हूं

एंकर- देशभर में प्याज आम आदमी के आंसू निकाल रहा है तो दूसरी तरफ प्याज के लिए जनता ने मारामारी मची हुई है ।प्याज के लिए लोग कितना परेशान हैं इसका एक ताजा उदाहरण आज हल्द्वानी में देखने को मिला जब कांग्रेस सेवादल के प्याज स्टाल लगाने के दौरान एक व्यक्ति को प्याज नहीं मिलने का गुस्सा मारपीट में तब्दील हो गया और युवक इतना गुस्से में हुआ कि उसने प्याज नहीं मिलने पर सेवा दल के कार्यकर्ता की दांत से उंगली काट डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।


Body:दरअसल महंगे प्याज को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने आज हल्द्वानी के तिकोनिया में कम कीमतों पर प्याज का स्टॉल लगाया था लेकिन इसी दौरान प्याज ना मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने कांग्रेस सेवा दल के लोगों से मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं युवक ने सेवादल के एक कार्यकर्ता की उंगली भी दांत से काटकर अलग कर दी। जिसके बाद सेवा दल के लोगों ने आरोपी युवक को जमकर धुनाई कर डाली। कांग्रेस सेवा दल के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक बीजेपी का एजेंट है। इस दौरान सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से युवक को लोगों से बचा कर थाने ले गई।


Conclusion:वहीं पूरे मामले में चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव प्रताप नगरकोटि का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बाइट- प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव हल्द्वानी
Last Updated : Dec 6, 2019, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.