ETV Bharat / state

Crime in Haldwani: हैवान बना पति, पत्नी को रॉड से मारकर किया लहूलुहान, बच्चों को भी बुरी तरह पीटा

हल्द्वानी में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को रॉड से पीटकर लहूलुहान कर दिया. हैवान बने इस शख्स ने अपने बच्चों को भी बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं हल्द्वानी में ही एक दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

haldwani crime news
हल्द्वानी समाचार
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:30 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स की क्रूरता का मामला सामने आया है. पति ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए पत्नी को रॉड से मार कर अधमरा कर दिया. यहां तक की पत्नी का गला दबा कर उसको मारने का भी प्रयास किया किया है. पति ने अपने बच्चों को भी नहीं बख्शा. बच्चों की भी बेल्ट से पिटाई कर दी. पूरे मामले में महिला ने काठगोदाम थाना में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पति ने की पत्नी की पिटाई: पुलिस के मुताबिक मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा निवासी महिला का कहना है कि उसका पति संजीव कुमार आए दिन मारपीट करता है. पति ने देर रात उसके साथ मारपीट की. पति ने रॉड से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. यहां तक कि पति ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की. लेकिन वो किसी तरह से बच गई.

बच्चों को भी बुरी तरह पीटकर घर से निकाला: महिला का आरोप है कि पति ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. हैवानियत पर उतरे इस शख्स ने बड़ी बेटी की बेल्ट से पिटाई की. विरोध करने पर बच्चों को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूरे मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पैर में अधिक चोट आई है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी पति अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

हल्द्वानी में दहेज उत्पीड़न का मामला: एक अन्य मामले में हल्द्वानी पुलिस ने महिला से मारपीट के मामले में ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. राजपुरा निवासी आजमा ने ससुरालियों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आजमा का कहना है कि उसका विवाह नई बस्ती निवासी इम्तिय से हुआ था. शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रता‍ड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें: Missing woman found: पति से रूठकर झुमरी तलैया चली गई थी पत्नी, 1 महीने बाद पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

कम दहेज देने की बात कहकर सास अख्तरी, ननद शबाना, निशा और देवर सलीम ने उसे घर से निकाल दिया. आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन धमकी दे रहे हैं. इससे वह मानसिक रूप से परेशान है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स की क्रूरता का मामला सामने आया है. पति ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए पत्नी को रॉड से मार कर अधमरा कर दिया. यहां तक की पत्नी का गला दबा कर उसको मारने का भी प्रयास किया किया है. पति ने अपने बच्चों को भी नहीं बख्शा. बच्चों की भी बेल्ट से पिटाई कर दी. पूरे मामले में महिला ने काठगोदाम थाना में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पति ने की पत्नी की पिटाई: पुलिस के मुताबिक मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा निवासी महिला का कहना है कि उसका पति संजीव कुमार आए दिन मारपीट करता है. पति ने देर रात उसके साथ मारपीट की. पति ने रॉड से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. यहां तक कि पति ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की. लेकिन वो किसी तरह से बच गई.

बच्चों को भी बुरी तरह पीटकर घर से निकाला: महिला का आरोप है कि पति ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. हैवानियत पर उतरे इस शख्स ने बड़ी बेटी की बेल्ट से पिटाई की. विरोध करने पर बच्चों को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूरे मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पैर में अधिक चोट आई है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी पति अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

हल्द्वानी में दहेज उत्पीड़न का मामला: एक अन्य मामले में हल्द्वानी पुलिस ने महिला से मारपीट के मामले में ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. राजपुरा निवासी आजमा ने ससुरालियों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आजमा का कहना है कि उसका विवाह नई बस्ती निवासी इम्तिय से हुआ था. शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रता‍ड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें: Missing woman found: पति से रूठकर झुमरी तलैया चली गई थी पत्नी, 1 महीने बाद पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

कम दहेज देने की बात कहकर सास अख्तरी, ननद शबाना, निशा और देवर सलीम ने उसे घर से निकाल दिया. आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन धमकी दे रहे हैं. इससे वह मानसिक रूप से परेशान है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.