रामनगर: मालधन के गांधीनगर फॉर्म निवासी मोहन लाल सैनी (36) की मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई. मोहन 2002 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वर्तमान में मध्य प्रदेश में तैनात थे. मोहन के परिवार में माता-पिता सहित पत्नी और दो बच्चे भी हैं. आज उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान मालधन पहुंचा.
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल छुट्टी लेकर अपने घर मालधन आ रहे थे. सागर स्थित अपने रूम से थ्री व्हीलर टेंपो में बैठकर वे रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. तभी बीच में तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. टेंपो में मोहन और टेंपो चालक मौजूद थे. इस घटना में मोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें- रुड़कीः बिजली कनेक्शन के नाम पर दिव्यांग युवक से ठगे 10 हजार रुपए
मोहन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहन का पार्थिव शरीर आज मालधन उनके निवास स्थान पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे. मोहन के भाई विनोद कुमार सहित ग्रामीणों ने मोहन के पार्थिव शरीर को आर्मी की तरफ से सम्मान न देने का आरोप लगाया. मालधन की जनता में फौजी को सम्मान न दिए जाने की घटना को लेकर रोष व्याप्त है.
पढ़ें-जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: प्रधानमंत्री ले रहे हैं पल-पल की अपडेट, उत्तराखंड सांसदों से ली जानकारी
मोहन के पार्थिव शरीर को जब मुखाग्नि के लिए ले जाया गया तो ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शहीद मोहन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा मोहन तेरा नाम रहेगा, आदि नारों के साथ दी विदाई. वहीं, सम्मान न दिए जाने पर आर्मी के नायब सूबेदार राजकुमार ने बताया कि उनके पास जो आदेश थे उसी हिसाब से उन्होंने कार्रवाई की है.