नैनीताल: पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नैनीताल से दावेदारी पेश कर कांग्रेस की दिक्कतें बढ़ा दी है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और तिलक राज बेहड़ दावेदारी ठोक चुके हैं. वहीं अब महेंद्र की दावेदारी से कांग्रेस में भूचाल आ गया है.
महेंद्र पाल का कहना है कि उन्होंने अपनी दावेदारी पार्टी हाई कमान तक पंहुचा दी है और वो चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस दौरान महेंद्र पाल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल रही है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी की सरकार एनएच 74 घोटाले, समाज कल्याण घोटाले और सिडकुल घोटाले की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करा रही है.
पढ़ें: कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी
महेंद्र पाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर इन सारे घोटालों की जांच एसआईटी से कर रही है. ताकि बीजेपी मन चाहे ढ़ंग से जांच कर सके. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई इन घोटालों की जांच करती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.