हल्द्वानी: कोरोना महामारी को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. वहीं, कुमाऊं मंडल में घर-घर तक पहुंच रहे रसोई गैस सिलेंडरों को भी सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
कुमाऊं मंडल में रसोई गैस सिलेंडर को सैनेटाइज किया जा रहा है. बॉटलिंग प्लांट से किचन तक पहुंचते-पहुचते सिलेंडर पर कई लोगों के हाथ लगे होते हैं. लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए इंडेन बॉटलिंग प्लांट में गैस की रिफिलिंग से पहले खाली सिलेंडरों को धोने के बाद सैनेटाइज किया जा रहा है.
पढ़ें: ओवर रेटिंग और घटतौली की सजा, 332 व्यापारियों का हुआ चालान
कुमाऊं मंडल में घरेलू गैस की आपूर्ति करने वाले इंडेन बॉटलिंग प्लांट मोटाहल्दु में गैस रिफिलिंग से पहले सभी गैस सिलेंडरों को सैनेटाइज किया जा रहा है. इंडियन गैस बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक अनुराग कुमार के बताया कि वाशिंग चेंबर के जरिए सिलेडरों को सैनेटाइज किया जा रहा है. हमारे इस कदम से कई लोग कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. साथ ही सभी कर्मचारी मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, लोडिंग-अनलोडिंग के लिए भी कर्मचारियों को सभी तरह के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.