हल्द्वानी: जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम की तरफ से शहर के चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं शहर में 104 करोड़ की लागत से बने रैन बसेरे में ताला लटका हुआ है. जो बदइंतजामी को उजागर करता है.
बता दें शहर में तीन रैन बसेरे है, जिसमें दो रैन बसेरे बंद पड़े है. क्षेत्र के राजपुरा का रैन बसेरे में केवल खानापूर्ति किया गया है. वही, वार्ड नंबर 13 में बने 104 करोड़ की लागत से बना रैन बसेरे में हमेशा ताला लटका रहता है. जिले में लगातार ठंड बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने अभी तक शहर के चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था तक नहीं की है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: मिड-डे मील बनाने के दौरान फटा प्रेशर कुकर, टला बड़ा हादसा
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू का कहना है कि नगर निगम रैन बसेरे के नाम पर करोड़ों की बिल्डिंग बना तो दी है. लेकिन भवन का कोई प्रयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं रैन बसेरा के नाम पर निगम प्रशासन करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहा है.
मामले में नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि ठंड से बचने के लिए शहर में तीन जगहों पर रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है. ठंड के दौरान कोई भी राहगीर रैन बसेरा में रह सकता है, उन्होंने कहा कि ठंड को बढ़ता देख अलाव की व्यवस्था की जाएगी.