रामनगर: प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत रामनगर बाजार खोलने की तैयारी है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रशासन ने व्यापार मंडल और व्यापारियों के साथ बैठक की. कुछ विशेष मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान एसडीएम विजय नाथ शुक्ल व सीओ पंकज गैरोला भी मौजूद रहे.
रामनगर में स्थानीय प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में प्रशासन ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाजार खोले जाएंगे. लेकिन, यह बाजार सीधी और उलटी साइड को लेकर एक-एक दिन खोले जाएंगे, जिसके लिए प्रशासन ने डाकघर को केंद्र बिंदु बनाया है.
रामनगर में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल और सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि मंगलवार को खुलने वाले बाजार के तहत नाई की दुकान, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, सिनेमा हॉल, शिक्षण व कोचिंग संस्थाएं, चाय की दुकानें और वाहन शोरूम बंद रहेंगे. इस दौरान एसडीएम ने बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों से सुझाव मांगने के साथ ही दुकानें खुलने के दौरान प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की है.
एसडीएम शुक्ल ने कहा कि बाजार खुलने के दौरान व्यापारी अपनी दुकान पर भीड़ ना लगाएं. दुकान स्वामी और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी मास्क का प्रयोग करने के साथ ही दुकान के बाहर सैनिटाइजर रखें. इसके साथ ही ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करना जरूरी है. व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग पालन को लेकर भी अपनी दुकानों के बाहर गोले बनाकर भीड़ को नियंत्रित करें.
पढ़ें- सारे नियम तार-तार, मयखानों पर लगी दीवानों की कतार
वहीं बुधवार को बाजार सड़क के राइट साइड से खोला जाएगा और लेफ्ट साइड की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही लेफ्ट और राइट साइड में आने वाली मेडिकल स्टोर की दुकानें हर रोज खुलेंगी. इस दौरान बाजार में लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.