हल्द्वानी : लाल कुआं तहसील क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता इलाकों में गुरुवार रात झमाझम बरसात हुई. इस बीच पांच घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से घरों में रह रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली गिरने के बाद इन मकानों के छत के लिंटर फट गए.
बता दें कि करीब 5 घरों पर अकाशीय बिजली गिरी. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई . बताया जा रहा है कि एक मकान का छत क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आसपास के घरों में टीवी, फ्रिज सहित भारी मात्रा में विद्युत उपकरण फूंक गए हैं.
यह भी पढ़ें-हाथों में 13 फुट लंबा अजगर लिये मंदिर के बाहर खड़े लोग, जानें क्यों
वहीं बिजली गिरने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आकाशीय बिजली से नुकसान को जायजा लेने अभी तक न ही जिला प्रशासन से कोई पहुंचा और न ही विद्युत विभाग से कोई अधिकारी .