ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पांच घरों पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे ग्रामीण

लाल कुआं तहसील क्षेत्र में करीब 5 घरों पर आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

lightning in haldwani updates , हल्द्वानी लाल कुआं मौसम समाचार
कई घरों पर गिरी आकाशीय बिजली .
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 9:12 PM IST

हल्द्वानी : लाल कुआं तहसील क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता इलाकों में गुरुवार रात झमाझम बरसात हुई. इस बीच पांच घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से घरों में रह रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली गिरने के बाद इन मकानों के छत के लिंटर फट गए.

कई घरों पर गिरी आकाशीय बिजली .

बता दें कि करीब 5 घरों पर अकाशीय बिजली गिरी. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई . बताया जा रहा है कि एक मकान का छत क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आसपास के घरों में टीवी, फ्रिज सहित भारी मात्रा में विद्युत उपकरण फूंक गए हैं.

यह भी पढ़ें-हाथों में 13 फुट लंबा अजगर लिये मंदिर के बाहर खड़े लोग, जानें क्यों

वहीं बिजली गिरने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आकाशीय बिजली से नुकसान को जायजा लेने अभी तक न ही जिला प्रशासन से कोई पहुंचा और न ही विद्युत विभाग से कोई अधिकारी .

हल्द्वानी : लाल कुआं तहसील क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता इलाकों में गुरुवार रात झमाझम बरसात हुई. इस बीच पांच घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से घरों में रह रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली गिरने के बाद इन मकानों के छत के लिंटर फट गए.

कई घरों पर गिरी आकाशीय बिजली .

बता दें कि करीब 5 घरों पर अकाशीय बिजली गिरी. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई . बताया जा रहा है कि एक मकान का छत क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आसपास के घरों में टीवी, फ्रिज सहित भारी मात्रा में विद्युत उपकरण फूंक गए हैं.

यह भी पढ़ें-हाथों में 13 फुट लंबा अजगर लिये मंदिर के बाहर खड़े लोग, जानें क्यों

वहीं बिजली गिरने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आकाशीय बिजली से नुकसान को जायजा लेने अभी तक न ही जिला प्रशासन से कोई पहुंचा और न ही विद्युत विभाग से कोई अधिकारी .

Intro:sammry- कई घरों पर गिरी आकाशी बिजली घरों में आई दरार बिजली के उपकरण फुके।( खबर warp से उठाए)

एंकर- लाल कुआं तहसील क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता इलाकों में गुरुवार रात हुई झमाझम बरसात के साथ बिजली की गड़गड़ाहट के बाद कई घरों पर आकाशी बिजली गिरी जिसके बाद कई मकान के छत के लिंटर फट गए यही नहीं आकाशीय बिजली गिरने से के घरों के बिजली के कई उपकरण भी फुके हैं।


Body:गुरुवार देर शाम झमाझम बरसात और तेज हवाओं के साथ बिजली की गड़गड़ाहट के बाद करीब 5 घरों पर अकाशी बिजली गिर गई गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ।बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के दौरान आकाशी बिजली ने 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया यही नहीं एक मकान के छत भी बुरी तरह से फट गया जबकि आसपास के घरों में बिजली के उपकरण टीवी फ्रिज सहित भारी मात्रा में विद्युत उपकरण फूंक गए हैं



Conclusion:फिलहाल आकाशीय बिजली गिरने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि काशी बिजली से नुकसान को जायजा लेने अभी तक नहीं जिला प्रशासन पहुंचा नहीं कहीं विद्युत विभाग के अधिकारी।

बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
Last Updated : Jan 3, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.