नैनीतालः एक तेंदुए ने गौशाला पर हमला बोलकर 80 बकरियों को मार डाला. गौशाला से कुछ बकरियां गायब हैं. ऐसा अंदेशा है कि उन्हें तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया हो. घटना तड़के 2 बजे की बताई जा रही है. उधर, पीड़ित ग्रामीण ने मामले में मुआवजे की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल के मंगोली और जलाल गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. आज तड़के करीब 2 बजे जलाल गांव में एक गौशाला में बंधी करीब 70- 80 बकरियों पर हमला कर दिया. लोगों की आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. तेंदुए के हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि दिन में भी डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण तेंदुए को पकड़ने और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. गांव के प्रधान गिरधर सिंह ने बताया कि बीती रात तेंदुए ने किसान बच्ची सिंह की गौशाला में बंधी 80 से अधिक बकरियों को मार डाला. हमले की सूचना के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करने के बाद पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः भूमि अधिग्रहण का मुआवजा वर्तमान सर्कल रेट से देने की मांग, DM को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि बीते साल भी नैनीताल के ज्योलीकोट गांव में तेंदुए ने बकरियों के झुंड पर हमला करके करीब 18 बकरियां मार डाली थी. उस घटना के बाद इलाके में आज तेंदुए का इतना बड़ा हमला हुआ है.