रामनगरः हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत (ramnagar leoard died) हो गई. गुलदार की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. वहीं, अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग तराई पश्चिमी को सूचना मिली थी कि रामनगर-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत हो गई है. सूचना पर रेंज अधिकारी देवेंद्र रजवार के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. साथ ही गुलदार के शव को मौके से उठाकर रामनगर वन विभाग के कार्यशाला लाए. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने मादा गुलदार का पोस्टमार्टम किया.
ये भी पढ़ेंः खटीमा के मकरसड़ा इलाके में गुलदार के हमले में महिला की मौत
वहीं, रेंज अधिकारी देवेंद्र रजवार (Range Officer Devendra Rajwar) ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मादा गुलदार की मौत हुई है. मादा गुलदार लगभग 4 वर्ष की थी. उन्होंने बताया कि मादा गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं. फिलहाल, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और वाहन के पकड़े जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.