रामनगरः वन प्रभाग रामनगर के तराई पश्चिमी के पतरामपुर क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिला है. जिससे वन महकमे हड़कंप मच गया है. वन कर्मियों की मानें तो गुलदार के सभी अंग सुरक्षित है. ऐसे में किस वजह से गुलदार की मौत हुई है? इसकी जानकारी वनकर्मी जुटा रहे हैं.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले उधमसिंह नगर जिले के पतरामपुर रेंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के किनारे एक गुलदार का शव मिला है. जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर, गुलदार का शव मिलने पर क्षेत्रवासी दहशत में हैं.
ये भी पढ़ेंः Guldar Cub Death: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत
वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर ललित आर्य ने बताया कि नियमित रात्रि गश्त के दौरान वन कर्मियों को एनएच 74 पर पतरामपुर भगवंतपुर के पास एक मृत गुलदार मिला. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी गुलदार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः इंसानों पर गुलदारों के हमले बढ़ने की सर्दियां है वजह, तीन सालों में 250 से ज्यादा हुए हमले
बता दें कि उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले में लगातार सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दशक में मानव वन्यजीव संघर्ष काफी बढ़ा है. जिसमें कई लोग जान भी गवां रहे हैं. इस संघर्ष में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि, वन्यजीवों की मौत भी हो रही है. जानकारों का मानना है कि पर्याप्त भोजन न मिलने और जंगलों में इंसानी दखल की वजह से वन्यजीव रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं.