रामनगरः वन प्रभाग रामनगर के तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज में मादा गुलदार का शव मिला है. जिससे वन कर्मियों में हड़कंप मच गया. वन कर्मियों की मानें तो आपसी संघर्ष में इस गुलदार की मौत हुई है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम की आम पोखरा रेंज में गुलदार का शव मिलने की सूचना वन कर्मियों को मिली. सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो मादा गुलदार का शव पड़ा मिला. जिसके बाद वन कर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया. साथ ही लेकर मामले में जानकारी जुटानी शुरू की.
गुलदार की बॉडी पर मिले चोट के निशानः बुधवार यानी आज गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम के दौरान मादा गुलदार के बॉडी पर चोट के कई निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टिया में गुलदार की मौत बाघ के साथ आपसी संघर्ष होना बताया जा रहा है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में लोगों को काट रहे बंदर, पौड़ी में की जा रही नसबंदी
वहीं, तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ पीसी आर्य ने बताया कि बीते दिन आम पोखरा रेंज से मिले मादा गुलदार के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया. मादा गुलदार की उम्र करीब तीन वर्ष है. उसके बॉडी में किसी बड़े जानवर के हमले के चोट के निशान मिले हैं. चोट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
बता दें कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से गुलदार समेत अन्य वन्यजीवों की मौत की खबरें लगातार आ रही है. बीते दिनों भी पतरामपुर क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिला था. इसके अलावा गुलदार के हमले के मामले में भी सामने आ रहे हैं. बीते दो दिन पहले भी पिथौरागढ़ में गुलदार ने एक मजदूर पर हमला किया था. उधर पौड़ी, टिहरी, कोटद्वार समेत अन्य जगहों पर भी गुलदार की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में गुलदार ने मजदूर पर किया हमला, धारचूला में भी खौफ में लोग