हल्द्वानी: फतेहपुर रेज अंतर्गत जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 दिन पहले जहां जंगली सूअर ने एक किसान पर हमला कर दिया था. वहीं बीते देर रात एक गुलदार ने एक घर के गौशाला में घुसकर मवेशी को अपना निवाला बनाया.
वहीं दूसरी घटना ईसाई नगर की है. जहां गुलदार ने एक और गाय की बछिया को अपना निवाला बनाया है. गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है. ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने पहले भी गुलदार कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में गुलदार के ग्रामीण इलाकों में आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें: लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप घायल
वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम आर्य का कहना है कि विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के लिए विभाग द्वारा कई प्रयास कर रहा है. मवेशियों के निवाला बनाए जाने पर उनके स्वामियों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.