रामनगर: आमपोखरा रेंज के थारी गांव में गुलदार ने ड्यूटी से घर जा रहे दो बाइक सवारों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है.
बता दें कि, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में इन दिनों गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों गुलदार ने आमपोखरा रेंज के पटरानी क्षेत्र में एक अधेड़ को घायल कर दिया था, वहीं सोमवार को रामनगर के ढिकुली गांव में ड्यूटी से घर जा रहे दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया, हमले में दोनों युवक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी के लगातार संपर्क में थी महिला, SIT के हाथ लगी कॉल डिटेल
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ड्यूटी से घर जा रहे दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिनको रामनगर सिंह चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल युवकों को मुआवजा भी दिया जाएगा.