हल्द्वानी: शहर में आज तीन अलग-अलग आपराधिक मामले में कानूनी कार्रवाई की गई. पहले मामले में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 19 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है. वहीं, शहर में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में अनियमितता पाई गई, जिसको लेकर चालान किया गया. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी
हल्द्वानी की विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अर्चना सागर की कोर्ट ने छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या मामले में तीन दोषियों को 5 साल कारावास की सजा सुनाई है और 19 हजार का अर्थदंड लगाया है. साथ ही कोर्ट ने पीड़ित परिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल को ₹100000 सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं.
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मामला 7 फरवरी 2017 का है. जब धारी ब्लॉक की पहाड़पानी की रहने वाली कक्षा 12 की नाबालिग छात्रा से यशवंत सिंह, अशोक कुमार और कमल किशोर ने छेड़खानी की और उसकी वीडियो बना ली. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे आहत होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था. छात्रा की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में परिवार वालों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला पुलिस ने मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 306, 354 क और 120 आईपीसी और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की. पूरे मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गवाह बनाया. जिसके बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अर्चना सागर की कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी पाते हुए 5 कठोर कारावास की सजा सुनाई है.
ऑपरेशन लाइट अभियान के तहत छापेमारी
हल्द्वानी पुलिस ने ऑपरेशन लाइट अभियान के तहत शहर के स्पा सेंटर में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र के कई स्पा सेंटर पर छापामारी की. जहां मून स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ धारा 52 के तहत चालान की कार्रवाई की.
आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि स्पा सेंटर में अनियमितताएं की शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल की गई तो स्पा सेंटर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन संचालन दूसरे द्वारा किया जा रहा था. यही नहीं सेंटर में आने वाले ग्राहकों की आईडी जमा नहीं कराई जा रही थी. जिसके बाद स्पा सेंटर के खिलाफ धारा 52 के तहत चालान की कार्रवाई की गई.
अवैध तमंचा के साथ 2 गिरफ्तार
चोरगलिया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 32 बोर का एक देसी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए दोनों आरोपी कालाढूंगी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
चोरगलिया थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार सवार युवकों से जब वाहन के कागजात मांगे गए तो दोनों युवक सकपका गए, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो एक युवक के पास है 32 बोर का एक तमंचा और एक युवक के पास से पांच 12 बोर जिंदा कारतूस मिला. पकड़े गए युवकों का नाम विक्की तिवार और उमेद खुशाल राम है, जो कालाढूंगी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.