ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना, डबल इंजन सरकार को बताया फेल - नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधा

उत्तराखंड में अघोषित तरीके से हो रही बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरे में लिया है. उनका आरोप है कि बीजेपी ने चुनाव के समय सस्ती बिजली देने का जो वादा किया था वह उससे मुकर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को डबल इंजन की फेल सरकार बताया है.

अघोषित बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
अघोषित बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 3:43 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:39 PM IST

बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना

हल्द्वानी: राज्य में अघोषित रूप से हो रही बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने चुनावी वादों से मुकर रही है. क्योंकि बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बिजली सस्ती दरों पर जनता को उपलब्ध कराने की बात कही थी. यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और सेन्ट्रल पूल का कोटा बढ़ाना चाहिए. यशपाल आर्य ने कहा कि अघोषित रूप से हो रही बिजली कटौती से उद्योग धंधे, किसान और आम जनता सभी पर बुरा असर पड़ रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अघोषित बिजली कटौती का आरोप: यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के बजाय उत्तराखंड में अघोषित रूप से बिजली की कटौती हो रही है. जनता को महंगे दामों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. यशपाल आर्य के मुताबिक इस समय देश में डबल इंजन की सरकार है. लिहाजा केंद्र सरकार को सेंट्रल पूल का कोटा बढ़ाकर आम जनता को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए. यशपाल आर्य के मुताबिक उत्तराखंड में इस समय जिस तरह से महंगे दामों पर बिजली उपलब्ध हो रही है और अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है वह सरकार की विफलता का परिणाम है.
यह भी पढ़ें: कूड़ा डंपिंग में लग रही है आग, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल, आग बुझाने में लगे 5 दमकल वाहन

आम जनता को हो रही परेशानी: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह सरकार में बैठे हुए लोग, अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं, इसको लेकर आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार विफल साबित हो रही है. इसलिए समय-समय पर विपक्ष सरकार को जगाने का काम कर रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. आम जनता महंगाई से तो त्रस्त है लेकिन गर्मी से भी परेशान है और सरकार समय पर उनको बिजली भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना

हल्द्वानी: राज्य में अघोषित रूप से हो रही बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने चुनावी वादों से मुकर रही है. क्योंकि बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बिजली सस्ती दरों पर जनता को उपलब्ध कराने की बात कही थी. यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और सेन्ट्रल पूल का कोटा बढ़ाना चाहिए. यशपाल आर्य ने कहा कि अघोषित रूप से हो रही बिजली कटौती से उद्योग धंधे, किसान और आम जनता सभी पर बुरा असर पड़ रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अघोषित बिजली कटौती का आरोप: यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के बजाय उत्तराखंड में अघोषित रूप से बिजली की कटौती हो रही है. जनता को महंगे दामों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. यशपाल आर्य के मुताबिक इस समय देश में डबल इंजन की सरकार है. लिहाजा केंद्र सरकार को सेंट्रल पूल का कोटा बढ़ाकर आम जनता को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए. यशपाल आर्य के मुताबिक उत्तराखंड में इस समय जिस तरह से महंगे दामों पर बिजली उपलब्ध हो रही है और अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है वह सरकार की विफलता का परिणाम है.
यह भी पढ़ें: कूड़ा डंपिंग में लग रही है आग, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल, आग बुझाने में लगे 5 दमकल वाहन

आम जनता को हो रही परेशानी: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह सरकार में बैठे हुए लोग, अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं, इसको लेकर आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार विफल साबित हो रही है. इसलिए समय-समय पर विपक्ष सरकार को जगाने का काम कर रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. आम जनता महंगाई से तो त्रस्त है लेकिन गर्मी से भी परेशान है और सरकार समय पर उनको बिजली भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.