हल्द्वानी: 2022 के विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन सभी राजनैतिक दल अभी से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चुनाव के लिए प्लान भी तैयार कर लिया है. बंशीधर भगत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम रखा है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चुटकी ली है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एक दिन क्या दो दिन भी एक विधानसभा में गुजारे लें, उसके बाद भी प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं आएगी. क्योंकि लोगों का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस पर लगे अवैध वसूली के आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विधानसभाओं में रात गुजारने से अच्छा भगत लोगों की जन समस्याओं को दूर करने में ज्यादा समय लगाए. वर्तमान समय में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पुलिस कर रही है. सरकार ने पुलिस को वसूली का टारगेट दिया है. जिससे की आम जनता बेहद परेशान है, इसे रोकना चाहिए.