हल्द्वानी: कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज स्टेशन की सुरक्षा के लिए विभाग ने 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. उसके बावजूद रोडवेज स्टेशन परिसर से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हद तब हो गई जब दिनदहाड़े रोडवेज स्टेशन परिसर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के एलसीडी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. फिलहाल रोडवेज प्रशासन ने पुलिस से मामले में शिकायत की है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.
रोडवेज परिसर स्थित सीसीटीवी सुरक्षा कमरे की पुताई और साफ-सफाई चल रही थी. पुताई के दौरान कर्मचारियों ने एलसीडी को दीवार में लगा दिया. जिसके थोड़ी देर बाद चोरों ने एलसीडी पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोर कार्यालय में लगे एलसीडी को उतार कर चादर में लपेट कर अपने साथ ले गया. एलसीडी गायब होने की सूचना के बाद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में कर्मचारियों ने चोर की तलाश शुरू की, लेकिन चोर कर्मचारियों के हाथ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें: युवती के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन की प्रभारी इंदिरा भट्ट ने कहा कि एलसीडी चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हल्द्वानी कोतवाली से महज चंद कदम दूरी पर रोडवेज परिसर से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद आज फिर एक बार पुलिस और हल्द्वानी रोडवेज प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.