नैनीताल: उत्तराखंड बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को गंभीरता से लिया है. वहीं हापुड़ (यूपी) व देहरादून, उधम सिंह नगर व अन्य जिलों में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में 8 तारीख को न्यायिक कार्यों से विरक्त रह कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का मन बनाया है. बार काउंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा की ओर से इस बारे में सभी बार एसोसिएशनों को सूचना दे दी गई है. जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे.
अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: बार काउंसिल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हापुड़ उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया, यहां तक कि महिला अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना का उत्तराखंड बार काउंसिल की सदस्य विरोध करते हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
पढ़ें-काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष को पुलिस ने अभद्रता के आरोप में किया गिरफ्तार, अदालत से हुए रिहा
बार काउंसिल ने जताया विरोध: इसी क्रम में देहरादून में अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न करने पर संज्ञान लिया गया. बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस संबंध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी. इसके अलावा पुलिस द्वारा काशीपुर, किच्छा, सितारगंज आदि अनेक स्थानों पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता को लेकर बार काउंसिल ने रोष जताया है. वहीं अधिवक्ताओं ने उत्पीड़न के विरोध में 8 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरक्त रह कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.