रामनगर: मशहूर दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफान खान को पर्यावरण से कितना लगाव था, इसकी बानगी रामनगर के अहाना रिसॉर्ट में देखने के मिलती है. यहां साल 2016 में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इरफान और उनके परिवार के द्वारा लगाये गये तीन कचनार के पौधे आज पेड़ का रुप ले चुके हैं, जो आज अभिनेता इरफान खान की यादों के तौर पर रिसॉर्ट में मौजूद हैं.
अहाना रिसॉर्ट के डायरेक्टर आयु त्रिपाठी बताती हैं कि इरफान खान को उत्तराखंड से बेहद लगाव था. यहीं कारण था कि वे यहां अक्सर परिवार के साथ आते रहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान को पर्यावरण से भी काफी लगाव था. बीते समय को याद करते हुए वे बताती हैं कि साल 2016 में भी इरफान खान रामनगर आये थे. तब उन्होंने और उनके परिवार ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तीन कचनार के पौधे लगाये थे.
पढ़ें- उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल
बता दें कि 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया था. 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे. जहां उन्होंने करीब साल इलाज भी करवाया. जिसके बाद वे भारत वापस लौट आये थे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी की थी.