ETV Bharat / state

नैनीताल: लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग स्थल खोले गए, लोगों को मिलेगी सुविधा - Nainital municipality

करीब तीन महीने के बाद नैनीताल पालिका प्रशासन ने लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग स्थलों को खोल दिया है.

lake-bridge-chungi-and-4-parking-opened-in-nainital-after-lockdown
लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग स्थल खोले गये
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:36 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन के चलते बंद हुई सरोवर नगरी नैनीताल की पार्किंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. नैनीताल नगर पालिका की आय का मुख्य स्रोत लेक ब्रिज चुंगी समेत करीब 4 अन्य पार्किंग को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग स्थल खोले गये

नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग हैं, जिनसे हर साल पालिका को करीब 4 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता है. इससे ही पालिका अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देने समेत अन्य खर्चों की पूर्ति करती है. इस बार बीते मार्च से हुए लॉकडाउन के कारण चुंगी और पार्किंग का टेंडर नहीं हो सका. जिसके बाद से पार्किंग और लेक ब्रिज चुंगी बंद थी. इसके बंद होने से पालिका को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा था.

पढ़ें- उत्तराखंड में गजराज बने दूसरे जानवरों के लिए चुनौती, 1400 मीटर की ऊंचाई तक दिखी उपस्थिति

ब्रिज चुंगी समेत करीब 4 अन्य पार्किंग के खुल जाने के बाद जहां पालिका की परेशानियां कम होंगी, तो वहीं इससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी. नगर पालिका अधीक्षक लता आर्य ने बताया कि अभी 18 कर्मचारियों को पार्किंग और लेक ब्रिज चुंगी के काम में लगा दिया गया है.

नैनीताल: लॉकडाउन के चलते बंद हुई सरोवर नगरी नैनीताल की पार्किंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. नैनीताल नगर पालिका की आय का मुख्य स्रोत लेक ब्रिज चुंगी समेत करीब 4 अन्य पार्किंग को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग स्थल खोले गये

नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी समेत 4 पार्किंग हैं, जिनसे हर साल पालिका को करीब 4 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता है. इससे ही पालिका अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देने समेत अन्य खर्चों की पूर्ति करती है. इस बार बीते मार्च से हुए लॉकडाउन के कारण चुंगी और पार्किंग का टेंडर नहीं हो सका. जिसके बाद से पार्किंग और लेक ब्रिज चुंगी बंद थी. इसके बंद होने से पालिका को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा था.

पढ़ें- उत्तराखंड में गजराज बने दूसरे जानवरों के लिए चुनौती, 1400 मीटर की ऊंचाई तक दिखी उपस्थिति

ब्रिज चुंगी समेत करीब 4 अन्य पार्किंग के खुल जाने के बाद जहां पालिका की परेशानियां कम होंगी, तो वहीं इससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी. नगर पालिका अधीक्षक लता आर्य ने बताया कि अभी 18 कर्मचारियों को पार्किंग और लेक ब्रिज चुंगी के काम में लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.