रामनगर: पिरूमदारा क्षेत्र में मजदूरी कर घर वापस आ रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं,मौत की सूचना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें रामनगर के ग्राम मडय्या टांडा मल्लू निवासी 35 वर्षीय पप्पू सैनी शुक्रवार की सुबह घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. इसके बाद दोपहर में रेलवे क्रॉसिंग टांडा मल्लू के पास रेल पटरी पर एक शव होने की सूचना मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटे इस युवक की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान पप्पू सैनी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
पढें- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त पुख्ता की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पप्पू के भाई ने कहा आज जल्दी छुट्टी हो गई थी. मजदूरी कर पप्पू भी घर चला गया था. जब यहां शव की शिनाख्त की तो वह पप्पू निकला.