हल्द्वानी: इंदिरा नगर खनन निकासी गेट के पास गौला नदी से खुदान कर रहे मजदूर के ऊपर रेता बजरी का मलबा गिर गया. वहीं मलबे में दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि मजदूर गौला नदी में खुदान का काम कर रहा था, तभी मजदूर के ऊपर रेता बजरी का मलबा गिर गया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और मजदूरों ने किसी तरह से मजदूर को मलबे के अंदर से निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़े: कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज
मजदूर की मौत पर वन विकास निगम में हड़कंप मचा गया. विभाग मजदूर की मौत को लेकर मुआवजा राशि देने की बात कर रहा है फिलहाल वन विकास निगम की बड़ी लापरवाही सामने देखी जा रही है क्योंकि गौला नदी में 3 मीटर गहराई से अधिक के खुदान पर प्रतिबंध है उसके बावजूद भी मजदूरों द्वारा काफी गहराई में खुदान का काम करवाया जा रहा है.