ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल: 2019 का आंकड़ा, 615 सड़क हादसों में 413 लोगों की गई जान - सड़क हादसों में मौत

देशभर में हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान मनाया जाता है. बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक साल का आंकड़ा देखें तो कुमाऊं मंडल में 2019 में 615 सड़क हादसों में 413 लोगों की जान चली गई जबकि, 542 लोग घायल हुए हैं.

haldwani
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 3:16 PM IST

हल्द्वानी: सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिससे कि सड़क हादसे को कम किया जा सके लेकिन, हरसाल कुमाऊं मंडल की सड़कें हादसे में खून से लाल हो रही हैं. बात पिछले वर्ष 2019 से करे तो कुमाऊं मंडल में 615 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 413 लोगों की मौत हुई हुई है, जबकि 542 लोग घायल हुए. सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जबकि नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर जहां इस बार सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं.

615 सड़क हादसों में 413 लोगों की गई जान.

सड़क हादसे से कुमाऊं मंडल की सड़कें लगातार खून से लाल हो रही हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सभी दावे इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर माह तक कुमाऊं मंडल के सड़कों पर 615 सड़क हादसे हुए जिसमें 413 लोगों की मौत भी हुई है जबकि, 542 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़े: नैनीताल: AVBP का वामपंथी छात्र संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देश को बांटने का लगाया आरोप

यही नहीं सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जहां इस वर्ष 2019 में 356 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 226 लोगों की जान गई है जबकि, 260 लोग घायल हो गए. वहीं, नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर है जहां पिछले साल 199 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 110 लोगों की जान गई है जबकि, 170 लोग घायल हुए हैं.

कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ते सड़क हादसे पर परिवहन और पुलिस विभाग की मानें तो सड़क हादसे का मुख्य वजह लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या, तेज गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क हादसे की मुख्य वजह है. जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान के साथ साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाई जाती है.

हल्द्वानी: सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिससे कि सड़क हादसे को कम किया जा सके लेकिन, हरसाल कुमाऊं मंडल की सड़कें हादसे में खून से लाल हो रही हैं. बात पिछले वर्ष 2019 से करे तो कुमाऊं मंडल में 615 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 413 लोगों की मौत हुई हुई है, जबकि 542 लोग घायल हुए. सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जबकि नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर जहां इस बार सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं.

615 सड़क हादसों में 413 लोगों की गई जान.

सड़क हादसे से कुमाऊं मंडल की सड़कें लगातार खून से लाल हो रही हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सभी दावे इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर माह तक कुमाऊं मंडल के सड़कों पर 615 सड़क हादसे हुए जिसमें 413 लोगों की मौत भी हुई है जबकि, 542 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़े: नैनीताल: AVBP का वामपंथी छात्र संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देश को बांटने का लगाया आरोप

यही नहीं सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जहां इस वर्ष 2019 में 356 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 226 लोगों की जान गई है जबकि, 260 लोग घायल हो गए. वहीं, नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर है जहां पिछले साल 199 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 110 लोगों की जान गई है जबकि, 170 लोग घायल हुए हैं.

कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ते सड़क हादसे पर परिवहन और पुलिस विभाग की मानें तो सड़क हादसे का मुख्य वजह लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या, तेज गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क हादसे की मुख्य वजह है. जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान के साथ साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाई जाती है.

Intro:sammry- सड़क सुरक्षा सप्ताह- कुमाऊं मंडल में वर्ष 2019 में 615 हुए सड़क हादसे, 413 लोगों की गई जान 542 लोग हुए घायल।(स्पेशल) रेडी टू कैरी एंकर- सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाती है जिससे कि सड़क हादसे को कम किया जा सके ।लेकिन हर साल कुमाऊं मंडल की सड़कें सड़क हादसे से खून से लाल हो रही हैं। बात पिछले वर्ष 2019 से करे तो कुमाऊं मंडल में 615 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 413 लोगों की मौत हुई हुई है ।जबकि 542 लोग घायल हुए हैं ।सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है ।जबकि नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर जहां इस बार सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं।


Body:सड़क हादसे से कुमाऊं मंडल की सड़के लगातार खून से लाल हो रही हैं लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सभी दावे इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है। आंकड़े पर गौर करें तो वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर माह तक कुमाऊं मंडल के सड़कों पर 615 सड़क हादसे हुए जिसमें 413 लोगों की मौत भी हुई है जबकि 542 लोग घायल हुए हैं।यही नहीं सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है जहां इस वर्ष 2019 में 356 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 226 लोगों की जान गई है जबकि 260 लोग घायल हो गए। वही नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर है जहा पिछले वर्ष 199 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 110 लोगों की जान गई है जबकि 170 लोग घायल हुए हैं।


Conclusion:वही कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ते सड़क हादसे पर परिवहन और पुलिस विभाग की मानें तो सड़क हादसे का मुख्य वजह लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या ,तेज गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क हादसे का मुख्य वजह है। जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान के साथ साथ जन जागरूकता अभियान भीचलाई जाती है जिससे कि सड़क हादसे पर लगाम लगाई जा सके। बाइट- राजीव मेहरा संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी बाइट -सुनील कुमार मीणा एसएसपी नैनीताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.