हल्द्वानी: पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने जा रहा है. 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक होने वाले कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड की लोककला, लोक संस्कृति, पहनावे और खानपान की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ उत्तराखंड के कई लोक गायक अपने सुरों से महफिल सजाएंगे.
कुमाऊं द्वार महोत्सव में सुर छेड़ेंगे पवनदीप राजन: महोत्सव के आखिरी दिन 11 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार नाइट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता अपने सुरों से समा बांधेंगे. महोत्सव में उत्तराखंड के मशहूर गायक इंदर आर्य, चंद्र प्रकाश, दीपा नगरकोटी, प्रकाश रावत, अमित शर्मा के साथ कई गढ़वाली और कुमाऊंनी लोक गायक अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
पहली बार हो रहा है कुमाऊं द्वार महोत्सव: उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गोविंद दिगारी ने बताया कि कृष्या फाउंडेशन के तहत कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. उन्होंने बताया कि कुमाऊं द्वार महोत्सव करने का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति, स्थानीय बोली, भाषा, लोक कला, लोक संस्कृति और खानपान को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पहली बार आयोजित होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, बॉलीवुड की दिखेगी झलक
कुमाऊं द्वार महोत्सव में स्टाल भी लगेंगे: कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे. गोविंद दिगारी ने कहा कि महोत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही हैं. महोत्सव के आखिरी दिन इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई अन्य कलाकार भी पहुंचेंगे. ये कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला को आमंत्रित किया गया है.