ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पहली बार आयोजित होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, बॉलीवुड की दिखेगी झलक - Five day Kumaon Dwar Festival in Haldwani

हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही बॉलीवुड स्टार नाइट प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड से जुड़े बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे.

Etv Bharat
हल्द्वानी में पहली बार आयोजित होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:44 AM IST

हल्द्वानी: पहली बार हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन 7 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक होगा. इस आयोजन में उत्तराखंड के लोककला, लोक संस्कृति और बॉलीवुड स्टार नाइट के अलावा उत्तराखंडी खान-पान कार्यक्रम होने जा रहे हैं. उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गोविंद दिगारी ने बताया कि कृष्णा फाउंडेशन के तहत हल्द्वानी में पहली बार कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 का आयोजन हो रहा है.

पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक, लोक कलाकारों की प्रस्तुति के अलावा छोलिया नृत्य, उत्तराखंडी भजन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, एपण प्रतियोगिता के अलावा उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. आयोजकों का कहना है कि पहली बार हल्द्वानी में इतने बड़े स्तर पर भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में कई जाने-माने लोक कलाकार, लोक गायक अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे. मेले का आयोजन एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होगा.
पढे़ं- River Rafting: इधर गर्मी बढ़ी उधर ऋषिकेश में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, गंगा की लहरों में उठा रहे राफ्टिंग का लुत्फ

उत्तराखंड द्वार महोत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य है कि यहां के स्थानीय बोली, भाषा, लोक कला, लोक संस्कृति खानपान को बढ़ावा देना है. इसके अलावा प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को उत्तराखंड से अधिक से अधिक लगाव हो और फिर से उत्तराखंड में रिवर्स पलायन हो इस पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके अलावा महोत्सव में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए पहाड़ के पारंपरिक उत्पादन के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा आखिरी दिन बॉलीवुड स्टार नाइट का प्रोग्राम होगा. इसमें उत्तराखंड से जुड़े बॉलीवुड के कलाकार इस महोत्सव में शामिल होंगे.

हल्द्वानी: पहली बार हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन 7 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक होगा. इस आयोजन में उत्तराखंड के लोककला, लोक संस्कृति और बॉलीवुड स्टार नाइट के अलावा उत्तराखंडी खान-पान कार्यक्रम होने जा रहे हैं. उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गोविंद दिगारी ने बताया कि कृष्णा फाउंडेशन के तहत हल्द्वानी में पहली बार कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 का आयोजन हो रहा है.

पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक, लोक कलाकारों की प्रस्तुति के अलावा छोलिया नृत्य, उत्तराखंडी भजन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, एपण प्रतियोगिता के अलावा उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. आयोजकों का कहना है कि पहली बार हल्द्वानी में इतने बड़े स्तर पर भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में कई जाने-माने लोक कलाकार, लोक गायक अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे. मेले का आयोजन एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होगा.
पढे़ं- River Rafting: इधर गर्मी बढ़ी उधर ऋषिकेश में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, गंगा की लहरों में उठा रहे राफ्टिंग का लुत्फ

उत्तराखंड द्वार महोत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य है कि यहां के स्थानीय बोली, भाषा, लोक कला, लोक संस्कृति खानपान को बढ़ावा देना है. इसके अलावा प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को उत्तराखंड से अधिक से अधिक लगाव हो और फिर से उत्तराखंड में रिवर्स पलायन हो इस पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके अलावा महोत्सव में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए पहाड़ के पारंपरिक उत्पादन के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा आखिरी दिन बॉलीवुड स्टार नाइट का प्रोग्राम होगा. इसमें उत्तराखंड से जुड़े बॉलीवुड के कलाकार इस महोत्सव में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.