हल्द्वानीः कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को जंगल की आग पर काबू पाने (meeting to stop forest fire) के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्रू स्टेशन के प्रभारियों की जवाबदेही भी तय करने को कहा है. कमिश्नर दीपक रावत ने अब तक 750 हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान बताते हुए कहा कि फॉरेस्ट फायर को लेकर प्रशासन फॉरेस्ट और पुलिस इंटीग्रेटेड सिस्टम (integrated system) से मॉनिटरिंग करें.
दीपक रावत ने कहा कि जंगलों की धधकती आग से जंगलों के पशु, पक्षी और जंगली जानवर इधर-उधर भाग रहे हैं. कुछ जानवर गांव की तरफ रुख कर रहे हैं. जिससे जानवरों और लोगों को भी खतरा है. लिहाजा इस पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जल्द से जल्द वनाग्नि को रोकने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार करें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जंगलों में आग पर सियासत तेज, विपक्ष बोला- गंभीर नहीं सरकार, इस्तीफा दें वन मंत्री
इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले लाइव फायर को चिन्हित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने को कहा. सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करें और कड़ी से कड़ी से कार्रवाई करें.