हल्द्वानी: गौला रोड में करीब 36 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewage treatment plant) का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को 31 जुलाई 2022 तक हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही अनुबंध के अनुरूप प्रत्येक दिन कार्य की मॉनिटरिंग करने को भी कहा.
निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्वर से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि प्लांट का काम फरवरी 2022 में शुरू किया गया था. जिसे पूर्ण करने की संशोधित समय अवधि 31 जुलाई 2022 है. जिसमें लगभग 80 फीसदी सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष कार्य को भी जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: शत्रु संपत्ति भूमि पर रोहिंग्याओं का कब्जा! HC के वकील ने PM मोदी को लिखा पत्र
बता दें कि इंदिरा नगर गेट के सामने गौला रोड में 35.59 करोड़ की लागत से कुमाऊं का सबसे बड़ा और हल्द्वानी का पहला 28 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण (28 MLD sewage treatment plant to be constructed) किया जा रहा है. जिसका कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.