हल्द्वानी: स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कुमाऊं कमिश्नर नीरज खैरवाल ने जिलाधिकारियों के संग बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडकल कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों की संख्या बढ़ाने की बात कही. साथ ही रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 300-300 बेड 25 मई तक तैयार करने के निर्देश भी दिए.
कुमाऊं कमिश्नर खैरवाल ने कहा कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोविड-19 स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप में विकसित किया गया है. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोविड-19 के इलाज हेतु बेड़ों की संख्या बढाने के भी निर्देश दिए. वहीं, एसटीएच में 37 आईसीयू कक्ष है, उनकी संख्या बढ़ाकर 200 के आसपास की जाए. जबकि, हल्द्वानी बेस अस्पताल में 12 से 16 बेड का आईसीयू बनाया जाए.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सुबोध ने मनरेगा में अधिकतम कार्य दिवस की सीमा बढ़ाने का रखा प्रस्ताव
कमिश्नर खैरवाल ने कहा कि बाहर के राज्यों से आने वालों लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ऐसे में बाहर से आए लोग एवं उनके तीमारदारों एव सहयोगियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित अवधि के लिए सुविधा युक्त क्वारंटाइन स्थलों पर रखा जाए.