हल्द्वानी: पहाड़ों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. बागेश्वर में बिजली प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू करने के निर्देश जारी किए हैं. बागेश्वर में बंद सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है. आपदा के दृष्टिकोण से सभी जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने क्विक रिस्पांस टीम की भी जिम्मेदारी तय की गई है. सड़कों के बंद होने की जानकारी जल्द से जल्द मिले और आवाजाही को तुरंत सुचारू किया जाए. कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग फॉरेस्ट की टीम को आपदा प्रबंधन के लिहाज से 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने नैनीताल और उधम सिंह नगर के जनपदों के जिलाधिकारियों को सड़कों की मरम्मत समेत अन्य कामों के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उस प्रस्ताव को चार दिन के भीतर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं. बागेश्वर में 5 सड़कें क्षतिग्रस्त है, जबकि पिथौरागढ़ में 4 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. उनको ठीक करने के प्रयास जारी हैं. तो वहीं, कपकोट के पास में 7 गांव में बिजली सुचारू रूप से नहीं है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यूपीसीएल के एमडी को तत्काल बिजली सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- सावधान ! उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे होंगे भारी, जोरदार बारिश की चेतावनी
बता दें, उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे मौसम से लिहाज से भारी रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के अधिकाश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है. अनुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के साथ ही बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में सामान्य बारिश होगी.