ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार - हल्द्वानी ताजा खबर

हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों जमकर फटकार लगाई. उनके निरीक्षण में तमाम तरह की लापरवाहियां और खामियां मिली. उन्होंने तत्काल खामियां दूर करने के निर्देश दिए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:49 PM IST

हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा.

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज चंबल पुल से चौपला चौराहे तक सड़क का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण में तमाम खामियां मिली. कहीं सड़कें खुदी हुई तो कहीं सड़कों पर पानी बहता मिला. इसके अलावा सड़कों पर गड्ढे मिले. ऐसे में सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही संबंधित अधिकारियों के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.

दरअसल, हल्द्वानी में खस्ताहाल सड़क को लेकर आए दिन शिकायत मिल रही थी. जिसका संज्ञान लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर निकले. निरीक्षण के दौरान उन्हें तमाम तरह की लापरवाहियां मिली. जिसे देख उनका पारा चढ़ गया और अधिकारियों को फटकार लगा दी. उन्होंने तत्काल सड़क को दुरुस्त करने के साथ ही जल निकास की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. उनके निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को तहसील के निरीक्षण में मिली भारी खामियां, फटकार लगाकर मांगा स्पष्टीकरण

वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक रोड सेफ्टी को तय करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. जिसमें पेयजल और नगर निगम भी शामिल है. अभी इस 1.5 किलोमीटर सड़क पर पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जबकि, बिजली के खंभे लगाने का काम पूरा हो चुका है. सड़क पर पानी की लीकेज होने से लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतें हो रही है. ऐसे में जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें. वहीं, कमिश्नर रावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा.

हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा.

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज चंबल पुल से चौपला चौराहे तक सड़क का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण में तमाम खामियां मिली. कहीं सड़कें खुदी हुई तो कहीं सड़कों पर पानी बहता मिला. इसके अलावा सड़कों पर गड्ढे मिले. ऐसे में सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही संबंधित अधिकारियों के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.

दरअसल, हल्द्वानी में खस्ताहाल सड़क को लेकर आए दिन शिकायत मिल रही थी. जिसका संज्ञान लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर निकले. निरीक्षण के दौरान उन्हें तमाम तरह की लापरवाहियां मिली. जिसे देख उनका पारा चढ़ गया और अधिकारियों को फटकार लगा दी. उन्होंने तत्काल सड़क को दुरुस्त करने के साथ ही जल निकास की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. उनके निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को तहसील के निरीक्षण में मिली भारी खामियां, फटकार लगाकर मांगा स्पष्टीकरण

वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक रोड सेफ्टी को तय करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. जिसमें पेयजल और नगर निगम भी शामिल है. अभी इस 1.5 किलोमीटर सड़क पर पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जबकि, बिजली के खंभे लगाने का काम पूरा हो चुका है. सड़क पर पानी की लीकेज होने से लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतें हो रही है. ऐसे में जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें. वहीं, कमिश्नर रावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा.

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.