ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मचारी, इन लोगों से जुर्माना वसूलने के आदेश - सरस मार्केट में फैली गंदगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां 10 कर्मचारी गायब मिले तो बिजली कनेक्शन से जुड़ी शिकायतें भी पेंडिंग मिली. जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उधर, सरस मार्केट में कब्जा करने पर दुकानदार से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:47 PM IST

हल्द्वानीः इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि दीपक रावत आए दिन ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीपक रावत ने पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिली. खासकर निरीक्षण में 10 लोग गैरहाजिर मिले. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई.

दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान स्टाफ से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जानकारी ली तो पता चला कि बायोमेट्रिक मशीनें लंबे समय से खराब पड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने मैनुअली स्टाफ रजिस्टर चेक किया तो 16 कर्मचारियों में से 10 लोग छुट्टी पर मिले. जिस पर कमिश्नर ने छुट्टी की एप्लीकेशन मंगाई तो अधिकारी और कर्मचारी बगले झांकते से नजर आए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मचारी.

वहीं, कमिश्नर ने बायोमेट्रिक मशीन कब से खराब होने की जानकारी मांगे तो इस पर भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने पेंडिंग पड़े बिजली कनेक्शन को लेकर भी जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि जिन लोगों ने जून-जुलाई में बिजली के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है, उन्हें आज बिजली का कनेक्शन ही नहीं मिला.

जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जल्द से जल्द पेंडिंग पड़ी बिजली कनेक्शनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी और सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वो समय-समय पर सभी विभागों का निरीक्षण करें.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम से होगी सफाईः हल्द्वानी में सीवर लाइन से कचरे को साफ करने के लिए रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम का डेमोंसट्रेशन किया गया है. इस मशीन की लागत करीब 40 लाख रुपए है. जो आधुनिक तकनीक से लैस है. खासकर पहाड़ी जिलों में जहां सीवर की मशीनें नहीं पहुंच सकती या सीवर को मैनुअली साफ करना पड़ता है. उन स्थानों के लिए यह सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा.

रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम मशीन एक बार में करीब 20 से 25 किलो कूड़े को सीवर लाइन से बाहर निकाल सकती है. फिलहाल, हल्द्वानी और नैनीताल शहर के लिए रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम मंगवाने के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है. क्योंकि, यह सिस्टम काफी महंगा है.

KMVN के सरस मार्केट में कब्जा, कमिश्नर ने जताई नाराजगीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के सरस मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा विद्युत विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां कमिश्नर ने सरस मार्केट में एक प्रतिष्ठित दुकानदार की ओर से कब्जा किए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की.

कमिश्नर रावत ने केएमवीएन के प्रबंधक को दुकानदार से कब्जा हटाने और किराया वसूलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के कॉम्प्लेक्स में करीब 70 दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन इन दुकानों के लिए बनाए गए शौचालय कई लोगों ने कब्जा कर बंद कर दिया है. ऐसे में कब्जा हटाकर शौचालय को तुरंत दुरुस्त करें.

वहीं, सरस मार्केट में फैली गंदगी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मौके पर तैनात सफाई कर्मचारी को तुरंत सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सरस मार्केट के पार्किंग में अवैध रूप से खड़ी वाहनों से भी पैसा वसूलने को कहा.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अस्पताल में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

हल्द्वानीः इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि दीपक रावत आए दिन ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीपक रावत ने पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिली. खासकर निरीक्षण में 10 लोग गैरहाजिर मिले. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई.

दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान स्टाफ से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जानकारी ली तो पता चला कि बायोमेट्रिक मशीनें लंबे समय से खराब पड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने मैनुअली स्टाफ रजिस्टर चेक किया तो 16 कर्मचारियों में से 10 लोग छुट्टी पर मिले. जिस पर कमिश्नर ने छुट्टी की एप्लीकेशन मंगाई तो अधिकारी और कर्मचारी बगले झांकते से नजर आए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मचारी.

वहीं, कमिश्नर ने बायोमेट्रिक मशीन कब से खराब होने की जानकारी मांगे तो इस पर भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने पेंडिंग पड़े बिजली कनेक्शन को लेकर भी जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि जिन लोगों ने जून-जुलाई में बिजली के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है, उन्हें आज बिजली का कनेक्शन ही नहीं मिला.

जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जल्द से जल्द पेंडिंग पड़ी बिजली कनेक्शनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी और सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वो समय-समय पर सभी विभागों का निरीक्षण करें.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम से होगी सफाईः हल्द्वानी में सीवर लाइन से कचरे को साफ करने के लिए रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम का डेमोंसट्रेशन किया गया है. इस मशीन की लागत करीब 40 लाख रुपए है. जो आधुनिक तकनीक से लैस है. खासकर पहाड़ी जिलों में जहां सीवर की मशीनें नहीं पहुंच सकती या सीवर को मैनुअली साफ करना पड़ता है. उन स्थानों के लिए यह सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा.

रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम मशीन एक बार में करीब 20 से 25 किलो कूड़े को सीवर लाइन से बाहर निकाल सकती है. फिलहाल, हल्द्वानी और नैनीताल शहर के लिए रोबोटिक आर्म सीवरेज क्लीनिंग सिस्टम मंगवाने के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है. क्योंकि, यह सिस्टम काफी महंगा है.

KMVN के सरस मार्केट में कब्जा, कमिश्नर ने जताई नाराजगीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के सरस मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा विद्युत विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां कमिश्नर ने सरस मार्केट में एक प्रतिष्ठित दुकानदार की ओर से कब्जा किए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की.

कमिश्नर रावत ने केएमवीएन के प्रबंधक को दुकानदार से कब्जा हटाने और किराया वसूलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के कॉम्प्लेक्स में करीब 70 दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन इन दुकानों के लिए बनाए गए शौचालय कई लोगों ने कब्जा कर बंद कर दिया है. ऐसे में कब्जा हटाकर शौचालय को तुरंत दुरुस्त करें.

वहीं, सरस मार्केट में फैली गंदगी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मौके पर तैनात सफाई कर्मचारी को तुरंत सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सरस मार्केट के पार्किंग में अवैध रूप से खड़ी वाहनों से भी पैसा वसूलने को कहा.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अस्पताल में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.