नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों का कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने जायजा लिया. इस दौरान कमिश्नर ने एडीबी द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं, कमिश्नर ने काम की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी मैं नैनीताल में एडीबी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसके बाद कमिश्नर नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने एडीबी द्वारा कामों में हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कमिश्नर ने काम की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. कमिश्नर ने नैनीताल की ऐतिहासिक पुस्तकालय, कैंडी पार्क, डीएसए भवन, नगर पालिका और चर्च का निरीक्षण किया. साथ ही एडीबी के अधिकारियों को इन सभी ऐतिहासिक भवनों में चल रहे काम को जल्द से जल्द खत्म खत्म करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़े: मसूरी: विधायक के नेतृत्व में होटल एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से की मुलाकात
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी विकास कार्यों की गति में कमी आई थी और अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो रहा है. लिहाजा बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पर्यटन सीजन से पहले नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण करने के लिए जिला विकास प्राधिकरण समेत कुमाऊं मंडल विकास निगम के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ताकि नैनीताल को पहले से भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके.