हल्द्वानी: साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा. ज्योतिषियों की मानें तो भारत में अदृश्य न होने के कारण ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण सुबह 8:59 से शुरू होकर सुबह 10:30 तक रहेगा. यह ग्रहण पश्चिमी देशों में यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के कुछ भागों में दिखाई देगा.
हल्द्वानी के जाने माने ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) के मुताबिक, साल का पहल चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिसके चलते यहां कोई सूतक नहीं मान्य होगा. ग्रहों और नक्षत्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के कुछ दिन बाद लगने वाला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) कुछ पश्चिमी देशों के लिए तनाव भरा हो सकता है. पश्चिमी देशों में युद्ध की आशंका उत्पन्न हो सकती है.
नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक, कई देशों में उथल पुथल की स्थिति बन सकती है. पश्चिमी देशों में आपदा की स्थिति भी बन सकती है. ज्योतिष के अनुसार विश्व पटल पर इस ग्रहण की स्थिति से देखें तो भारत में इसका किसी भी राशि पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जिन देशों ने चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. उन देशों में राशियों के अनुसार चंद्र ग्रहण लाभ-हानि वाला हो सकता है.
जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा असरः
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण फल कारक होगा. किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन धन व्यय हो सकता है. कारोबार में सफलता दिलाने वाला रहेगा.
वृष राशि (Taurus): इन राशि वालों के लिए मानसिक तनाव वाला हो सकता है. धन नुकसान का योग बन रहा है. दौड़-धूप हो सकती है. पारिवारिक परेशानियां करने वाला हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभकारक नहीं रहेगा. व्यर्थ का विवाद उत्पन्न करने वाला रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहने वाला है. चंद्रमा कर्क राशि के अधिपति हैं.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण उत्तम नहीं रहने वाला है, लेकिन कुछ मामलों में शुभ कारक भी रहेगा.
कन्या राशि (Virgo): चंद्र ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए भी शुभ नहीं रहने वाला है. पारिवारिक परेशानियां हो सकती है. धन हानि की योग बन रहे हैं.
तुला राशि (Libra): तुला राशि में केतु विराजमान हैं, जिसके चलते इन राशि वालों के लिए यह ग्रहण ठीक नहीं रहने वाला है, लेकिन राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लाभ दे सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह ग्रहण ठीक रहेगा. जहां राजनीतिक क्षेत्र में ग्रहण लाभ देने वाला रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि में ग्रहण उथल पुथल मचाने वाला रहेगा. विदेशों में रहने वाले इन राशि वालों के लिए युद्ध और तनाव भरा हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छा प्रभाव देने वाला नहीं है. रोग कारक हो सकता है. पारिवारिक धन हानि वाला रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण परिवारिक परेशानी भरा रहेगा. शारीरिक मानसिक क्षति पहुंचाने वाला रहेगा. चंद्र ग्रहण पद हानी वाला भी रहेगा.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण आर्थिक और धन की दृष्टि से देखें तो बहुत ही अच्छा रहने वाला है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP