हल्द्वानी: पूरी दुनिया में आज जहां क्रिसमस के त्योहार की धूम है तो वहीं हिंदू धर्म में आज का दिन तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. आज तुलसी दिवस पर सभी स्थानों में तुलसी पौधे की पूजा की जा रही है. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में तुलसी की पूजा कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रही हैं.
तुलसी हैं माता लक्ष्मी का स्वरूप: ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक पुराणों में तुलसी को साक्षात माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. देवी भागवत के अनुसार राजा धर्म ध्वज के यहां लक्ष्मी जी तुलसी के रूप में अवतरित हुई थीं. पूर्व श्राप के कारण माता लक्ष्मी जी शंख चूर्ण की पत्नी बनी थीं. बाद में भगवान शिव ने शंख चूर्ण का वध कर दिया था. इसके बाद तुलसी ने अपने देह से एक रूप में गंडकी नदी के रूप धारण किया था और दूसरे रूप में अपने केशों से तुलसी वृक्ष का रूप धारण किया. तब से संसार में माता लक्ष्मी जी तुलसी वृक्ष के रूप में पूजी जाती हैं.
पढ़ें- Horoscope Today 25 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, तुला, कुम्भ राशि वालों के लिए सफलता का दिन
आज होती है तुलसी की पूजा: आज के दिन तुलसी के पौधे में धूप, दीप और नैवेद्य चढ़ाकर उसका पूजन किया जाता है. तुलसी माता अखंड सौभाग्य, धन संपत्ति को प्रदान करती हैं. तुलसी पूजन अनादिकाल से सृष्टि के आरंभ से चला आ रहा है. इसका अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है. तुलसी सबसे बड़ी औषधि के रूप में भी मानी आती है. इसके रस और पत्तों को ग्रहण करने से समस्त प्रकार की रोग व्याधियां दूर होती हैं. इसलिए तुलसी को साक्षात माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.
तुलसी का वैज्ञानिक महत्व: हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र इन दिनों तुलसी के पौधों की 41 प्रजातियों को सुरक्षित करने का काम कर रहा है. वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने बताया कि तुलसी का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व हैं. हिंदू पुराणों में तुलसी का काफी महत्व माना जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है.
तुलसी पिछले जन्म के पाप नष्ट करती है: कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाने से पिछले जन्म के सारे पाप नष्ट होते हैं. तुलसी का पौधा धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से काफी महत्व का है. तुलसी को सबसे पवित्र माना जाता है. औषधीय गुणों में तुलसी सबसे उत्तम औषधि मानी जाती है. तुलसी के पौधे के आसपास सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. तुलसी में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से लड़ने के काम भी आती है.
तुलसी कई संक्रमणों से बचाती है: तुलसी का नियमित सेवन करने से शरीर में सभी तरह की ऊर्जा प्राप्त होती हैं. इसके अलावा कई प्रकार के संक्रमण और रोग भी नष्ट होते हैं. कई संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ कैंसर के मरीजों के लिए भी तुलसी को लाभकारी बताया जाता है. तुलसी के बीज संतान उत्पत्ति में भी कारगर माने जाते हैं.
कहा जाता है कि जिस घर में प्रतिदिन तुलसी की पूजा होती है, वहां पर सुख-समृद्धि सौभाग्य की प्राप्ति होती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. इसीलिए प्रतिदिन तुलसी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि घर के आंगन में तुलसी का पौधा रहने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.