ETV Bharat / state

आज एक घंटा है करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, राश‍ि अनुसार ऐसे करें श्रृंगार - करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त

इस दिन लाल रंग के वस्त्र या साड़ी पहनना शुभ माना जाता है. पंडितों के अनुसार, करवा चौथ पर व्रती स्त्रियों की राशि के हिसाब से भी वस्त्र धारण कर पूजन करने से उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.

importance of karwa chauth
करवा चौथ 2020
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:30 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना काल में करवा चौथ का पावन पर्व आज (बुधवार) को मनाया जा रहा है. अखंड सुहाग के निमित्त महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा है. चंद्रोदय के बाद विधिपूर्वक पूजन करके अर्घ्य देंगी. परंपरा के अनुसार पति को चलनी से निहारने के बाद व्रत का पारण करेंगी.

इस दिन लाल रंग के वस्त्र या साड़ी पहनना शुभ माना जाता है. पंडितों के अनुसार, करवा चौथ पर व्रती स्त्रियों की राशि के हिसाब से भी वस्त्र धारण कर पूजन करने से उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.

पढ़ें- उत्तराखंड में विदेशी पटाखे पूरी तरह से बैन, बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई

ज्योतिष की राय

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक करवाचौथ इस बार कई अच्छे संयोग लेकर आ रहा है. इस बार जहां करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, वहीं शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग का भी निर्माण हो रहा है. इस बार करवा चौथ कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है. रात 8:10 तक चंद्र दिखने का अनुमान है. महिलाएं पूर्व दिशा, उत्तर दिशा या ईशान कोण की तरफ मुंह करके पूजा करें.

राश‍ि अनुसार करें ऐसे श्रृंगार

  • मेष राशि- सोने के गहने और लाल साड़ी पहनें, लाल पुष्प से पूजा करें.
  • वृश्चिक राशि- सोने चांदी के गहनों के साथ-साथ लाल और नीले रंग के कपड़े पहनें, चांदी के दीपक से पूजा करें.
  • मिथुन राशि- अंगूठी धारण करें हरे और लाल रंग का वस्त्र पहनें. पीला पुष्प और रोली चढ़ाएं.
  • कर्क राशि- कजरा धारण करें और चांदी के आभूषण पहनें. लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें और खाने में खीर का उपयोग करें
  • सिंह राशि- लाल साड़ी पहन लाल रंग के आसन पर बैठकर पूजा करें. पूजा में लाल पुष्प का इस्तेमाल करें और घी का दिया जलाएं
  • तुला राशि- लाल-पीला मिश्रित रंग के वस्त्र पहनें. चांदी के बर्तन का प्रयोग करें
  • कन्या राशि- आभूषणों के साथ हरे रंग की साड़ी पहनें और चांदी के दिए से पूजा करें.
  • वृश्चिक राशि- गुलाबी वस्त्र धारण करें चांदी का कड़ा और बिछुआ पहनें. फल-मिठाई के साथ-साथ कानों में सोने का गहना धारण करें.
  • धनु राशि- हरे और गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. सोने चांदी के आभूषण और खीर का भोग लगाएं
  • मकर राशि- लाल और नीले रंग के मिश्रित कपड़े पहनें. सोने-चांदी के साथ-साथ मोती के गहनें धारण करें. साथ ही लाल रंग के रत्न को भी पहन सकते हैं.
  • कुंभ राशि- पीले हरा रंग का वस्त्र पहनें जो बहुत उत्तम होगा. हाथों में आभूषणों पहनें. तांबे के दीपक में घी का दिया जलाएं.
  • मीन राशि- पीले या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनें. मांग में टीका पहनें और खीर का भोग लगाएं.

हल्द्वानी: कोरोना काल में करवा चौथ का पावन पर्व आज (बुधवार) को मनाया जा रहा है. अखंड सुहाग के निमित्त महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा है. चंद्रोदय के बाद विधिपूर्वक पूजन करके अर्घ्य देंगी. परंपरा के अनुसार पति को चलनी से निहारने के बाद व्रत का पारण करेंगी.

इस दिन लाल रंग के वस्त्र या साड़ी पहनना शुभ माना जाता है. पंडितों के अनुसार, करवा चौथ पर व्रती स्त्रियों की राशि के हिसाब से भी वस्त्र धारण कर पूजन करने से उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.

पढ़ें- उत्तराखंड में विदेशी पटाखे पूरी तरह से बैन, बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई

ज्योतिष की राय

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक करवाचौथ इस बार कई अच्छे संयोग लेकर आ रहा है. इस बार जहां करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, वहीं शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग का भी निर्माण हो रहा है. इस बार करवा चौथ कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है. रात 8:10 तक चंद्र दिखने का अनुमान है. महिलाएं पूर्व दिशा, उत्तर दिशा या ईशान कोण की तरफ मुंह करके पूजा करें.

राश‍ि अनुसार करें ऐसे श्रृंगार

  • मेष राशि- सोने के गहने और लाल साड़ी पहनें, लाल पुष्प से पूजा करें.
  • वृश्चिक राशि- सोने चांदी के गहनों के साथ-साथ लाल और नीले रंग के कपड़े पहनें, चांदी के दीपक से पूजा करें.
  • मिथुन राशि- अंगूठी धारण करें हरे और लाल रंग का वस्त्र पहनें. पीला पुष्प और रोली चढ़ाएं.
  • कर्क राशि- कजरा धारण करें और चांदी के आभूषण पहनें. लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें और खाने में खीर का उपयोग करें
  • सिंह राशि- लाल साड़ी पहन लाल रंग के आसन पर बैठकर पूजा करें. पूजा में लाल पुष्प का इस्तेमाल करें और घी का दिया जलाएं
  • तुला राशि- लाल-पीला मिश्रित रंग के वस्त्र पहनें. चांदी के बर्तन का प्रयोग करें
  • कन्या राशि- आभूषणों के साथ हरे रंग की साड़ी पहनें और चांदी के दिए से पूजा करें.
  • वृश्चिक राशि- गुलाबी वस्त्र धारण करें चांदी का कड़ा और बिछुआ पहनें. फल-मिठाई के साथ-साथ कानों में सोने का गहना धारण करें.
  • धनु राशि- हरे और गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. सोने चांदी के आभूषण और खीर का भोग लगाएं
  • मकर राशि- लाल और नीले रंग के मिश्रित कपड़े पहनें. सोने-चांदी के साथ-साथ मोती के गहनें धारण करें. साथ ही लाल रंग के रत्न को भी पहन सकते हैं.
  • कुंभ राशि- पीले हरा रंग का वस्त्र पहनें जो बहुत उत्तम होगा. हाथों में आभूषणों पहनें. तांबे के दीपक में घी का दिया जलाएं.
  • मीन राशि- पीले या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनें. मांग में टीका पहनें और खीर का भोग लगाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.