रामनगर: कोबरा का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. छूटे भी क्यों नहीं उसके सिर उठाने मात्र से शरीर में कंपकंपी छूटने लगती है. उसकी एक फुहार इंसान को पीछे हटने को मजबूर कर देती है. जंगली जानवर हो या इंसान, सभी उसके जहर से वाकिफ रहते हैं इसलिए उससे दूरी बनाए रखते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिला. जहां एक कोबरा रेट स्नैक के बिल में घुसता है और देखते ही उस पर हमला कर देता है.
कोबरा के वार से रेट स्नैक बचने का प्रयास करता है, लेकिन कोबरा का वार उसे संभलने तक का मौका नहीं देता. जिसके बाद कोबरा रेट स्नैक पर पूरी तरह काबू पा लेता है और देखते ही देखते कोबरा उसे चट कर जाता है. रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत दास्तान जंगल में छिपी रहती है. कभी- कभी कैमरे में ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती है, जो दुर्लभ होती हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
हालांकि जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है. किंग कोबरा एक बिल के दाखिल हुआ, उस बिल में पहले ही से रेट स्नैक मौजूद था. किंग कोबरा ने रेट स्नैक को देखकर उस पर हमला कर दिया और रेट स्नैक को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया.
किंग कोबरा ने रेट स्नैक को दबोच लिया और सारा जहर रेट स्नैक के अंदर उतार दिया. जहर रेट स्नैक के अंदर जाते ही वो पूरा पीला पड़ जाता है. जिसके बाद किंग कोबरा उसे आसानी से पूरा निगल जाता है. बता दें कि रेट स्नैक की लम्बाई लगभग पांच फीट और कोबरा की तेरह फीट के आसपास बताई जा रही है.