ETV Bharat / state

किंग कोबरा ने चंद मिनटों में 5 फीट लंबे रेट स्नैक को निगला, कॉर्बेट पार्क का Video हुआ वायरल

ताजा वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है. जहां एक किंग कोबरा दूसरे सांप को निगल लिया.

कोबरा के वार से बच नहीं पाया रेट स्नेक.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 2:41 PM IST

रामनगर: कोबरा का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. छूटे भी क्यों नहीं उसके सिर उठाने मात्र से शरीर में कंपकंपी छूटने लगती है. उसकी एक फुहार इंसान को पीछे हटने को मजबूर कर देती है. जंगली जानवर हो या इंसान, सभी उसके जहर से वाकिफ रहते हैं इसलिए उससे दूरी बनाए रखते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिला. जहां एक कोबरा रेट स्नैक के बिल में घुसता है और देखते ही उस पर हमला कर देता है.

कोबरा के वार से रेट स्नैक बचने का प्रयास करता है, लेकिन कोबरा का वार उसे संभलने तक का मौका नहीं देता. जिसके बाद कोबरा रेट स्नैक पर पूरी तरह काबू पा लेता है और देखते ही देखते कोबरा उसे चट कर जाता है. रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत दास्तान जंगल में छिपी रहती है. कभी- कभी कैमरे में ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती है, जो दुर्लभ होती हैं.

कोबरा के वार से बच नहीं पाया रेट स्नेक.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

हालांकि जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है. किंग कोबरा एक बिल के दाखिल हुआ, उस बिल में पहले ही से रेट स्नैक मौजूद था. किंग कोबरा ने रेट स्नैक को देखकर उस पर हमला कर दिया और रेट स्नैक को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया.

किंग कोबरा ने रेट स्नैक को दबोच लिया और सारा जहर रेट स्नैक के अंदर उतार दिया. जहर रेट स्नैक के अंदर जाते ही वो पूरा पीला पड़ जाता है. जिसके बाद किंग कोबरा उसे आसानी से पूरा निगल जाता है. बता दें कि रेट स्नैक की लम्बाई लगभग पांच फीट और कोबरा की तेरह फीट के आसपास बताई जा रही है.

रामनगर: कोबरा का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. छूटे भी क्यों नहीं उसके सिर उठाने मात्र से शरीर में कंपकंपी छूटने लगती है. उसकी एक फुहार इंसान को पीछे हटने को मजबूर कर देती है. जंगली जानवर हो या इंसान, सभी उसके जहर से वाकिफ रहते हैं इसलिए उससे दूरी बनाए रखते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिला. जहां एक कोबरा रेट स्नैक के बिल में घुसता है और देखते ही उस पर हमला कर देता है.

कोबरा के वार से रेट स्नैक बचने का प्रयास करता है, लेकिन कोबरा का वार उसे संभलने तक का मौका नहीं देता. जिसके बाद कोबरा रेट स्नैक पर पूरी तरह काबू पा लेता है और देखते ही देखते कोबरा उसे चट कर जाता है. रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत दास्तान जंगल में छिपी रहती है. कभी- कभी कैमरे में ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती है, जो दुर्लभ होती हैं.

कोबरा के वार से बच नहीं पाया रेट स्नेक.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

हालांकि जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है. किंग कोबरा एक बिल के दाखिल हुआ, उस बिल में पहले ही से रेट स्नैक मौजूद था. किंग कोबरा ने रेट स्नैक को देखकर उस पर हमला कर दिया और रेट स्नैक को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया.

किंग कोबरा ने रेट स्नैक को दबोच लिया और सारा जहर रेट स्नैक के अंदर उतार दिया. जहर रेट स्नैक के अंदर जाते ही वो पूरा पीला पड़ जाता है. जिसके बाद किंग कोबरा उसे आसानी से पूरा निगल जाता है. बता दें कि रेट स्नैक की लम्बाई लगभग पांच फीट और कोबरा की तेरह फीट के आसपास बताई जा रही है.

Intro:intro- कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जब एक किंग कोबरा सांप ने रेट स्नेक का शिकार किया और देखते ही देखते उसे निगल गया।


Body:vo.- रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत दास्तान जंगल में छिपी रहती है। कभी कभी कभार ही यह दास्ताने कैमरे में कैद हो जाती है,और बहुत सी दास्तानो पर पर्दा ही पड़ा रहा जाता है। कुछ दास्ताने तो किस्से कहानियां बनकर ही रह जाती हैं। हालांकि जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वह किसी से छिपी हुई नहीं है। परंतु इस दृश्य का कैमरे में कैद होना एक बड़ी बात है। ताजा मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है जब एक किंग कोबरा सांप ने रेट स्नैक (धामन, घोड़ा पछाड़ सांप) के ऊपर हमला कर दिया।किंग कोबरा अपने छिपने के लिए एक बिल के दाखिल हुआ उस बिल में पहले ही से रेट स्नेक बैठा हुआ था। किंग कोबरा ने रेट स्नेक को देखकर उस पर हमला कर दिया और रेट स्नेक को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया। किंग कोबरा ने रेट स्नेक को गर्दन से दबोच लिया और उस पर अपने दाँत गड़ा दिए और अपना सारा जहर रेट स्नेक के अंदर उतार दिया। जहर रेट स्नेक के अंदर जाते है पूरा पीला पड़ गया और उसका झटपटाना कुछ ही सैकड़ों में बंद हो गया। जिसके बाद किंग कोबरा ने उसे आसानी के साथ पूरा निगल लिया। आपको बता दे कि रेट स्नेक की लम्बाई लगभाग पांच फ़िट की रही होगी जिसे लगभग तेराह फ़िट लम्बा किंग कोबरा आसानी से निगल गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.