हल्द्वानीः पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हो चुका है. अब उत्तराखंड में भी चुनाव कराने को लेकर बहस तेज हो गई है. इसी कड़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव के साथ अन्य चुनाव अभी नहीं कराना चाहती है. क्योंकि, सरकार को डर है कि लोकसभा चुनाव से पहले अगर अन्य चुनाव कराते हैं, तो पार्टी में बगावत के साथ हार की स्थिति हो सकती है. ऐसे में सरकार निकाय चुनाव को टालने की कोशिश में लगी हुई है.
निकाय चुनाव नहीं हुए तो हाईकोर्ट का लेंगे सहाराः किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि बीजेपी का जनाधार धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे बीजेपी डरी काफी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय से चुनाव को नहीं कराती है तो मजबूरन हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा. उत्तराखंड में कोऑपरेटिव का चुनाव होना था, लेकिन उसको भी स्थगित कर दिया है. ऐसे में सरकार की बात खराब न हो, सरकार को समय से चुनाव करने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'
बेहड़ की कांग्रेस को नसीहतः विधायक बेहड़ ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता पूरी तरह से मजबूती से तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस को भी अपने संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. ताकि, कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो. उम्मीद है कि प्रदेश अध्यक्ष संगठन को और मजबूत करने पर जोर देंगे.
क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तिलक राज बेहड़? किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी हाईकमान जिसको भी लोकसभा का टिकट देगा, कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी है, लेकिन अभी तक उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की पार्टी को मंशा नहीं जतायी है. अगर पार्टी उनको मौका देती है, तो अवश्य चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव के बाद नेताओं में बढ़ी बेकरारी, उत्तराखंड में Body Elections पर सस्पेंस बरकरार
बीजेपी में शामिल होंगे बेहड़? कांग्रेस छोड़कर कुछ अन्य नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर तिलक राज बेहड़ ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों में इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. जब वो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, तो उनका भी कांग्रेस पार्टी में विरोध हुआ था. बाद में पार्टी को स्वीकार करना पड़ा. पार्टी में कौन आएगा और कौन जाएगा? यह राजनीतिक कयास लगाए जाते हैं, लेकिन सच्चाई है कि वो कांग्रेस छोड़ किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.