हल्द्वानी: ओखल कांडा के राजस्व पटवारी क्षेत्र से एक बोलेरो चोरी की सूचना नैनीताल पुलिस कंट्रोल नंबर 112 पर मिली, जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हेड़ा खान मार्ग पर बोलेरो को बरामद कर लिया. साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम जय दत्त लोहनी और राजेश गिरि बताया है, जो ओखल कांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राकेश टिकैत से की मुलाकात
थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर करण नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका बोलेरो वाहन चोर ले गए, जिसके बाद हेड़ा खान मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर बाद वाहन को बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.